Advertisement

एयरपोर्ट पर बच्चों संग स्पॉट हुए Shahid Kapoor, जैकेट की वजह से हुए ट्रोल

एक और यूजर ने शाहिद कपूर की जैकेट पर लिखे मैसेज का जिक्र करते हुए उन्हें ट्रोल किया. यूजर ने लिखा, ''खुद ही बुलाते हैं पैपराजी को कि आओ हमारी फोटो खीचों हम एयरपोर्ट पर तैयार होकर आए हैं, फिर खुद ही ड्रामे करते हैं.''

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • शाहिद कपूर हुए ट्रोल
  • यूजर्स ने उड़ाया मजाक
  • एक्टर की पीआर टीम पर साधा निशाना

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी मीरा राजपूत और उनके बच्चों मीशा और जैन के साथ देखा गया. कपूर खानदान एक साथ काफी क्यूट लग रहा था. सभी एयरपोर्ट पर एंट्री कर रहे थे. मीशा ने पिंक लेगिंग और मैचिंग मास्क के साथ फ्लोरल जैकेट पहन रखी थी. मीरा और जैन को सफेद और ग्रे रंग के आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा गया. वहीं, शाहिद का भी लुक काफी अच्छा लग रहा था.

Advertisement

शाहिद हुए ट्रोल
शाहिद ने ग्रे टाई एंड डाई को-ऑर्ड सेट पहन रखा था, जिसे उन्होंने जैकेट और फैनी पैक के साथ पेयर किया हुआ था. इस पर एक खास मैसेज लिखा था, ''नो फोटोग्राफी.'' इसके लिए एकटर को काफी ट्रोल भी किया गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई कॉमेंट्स करके शाहिद की जैकेट पर लिखे मैसेज को लेकर मजाक किया. एक यूजर ने शाहिद की फोटो देखकर लिखा कि हुडी पर नो फोटोग्राफी लिखा गया है तो इनकी पीआर टीम ने पैपराजी को क्यों बुलाया? डुअल पर्सनैलिटी. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''हर कोई हर समय मशहूर हस्तियों की तस्वीरें क्यों लेना चाहता है? वे केवल उन्हें सुपर ह्यूमन महसूस कराते हैं? वेस्ट में कोई भी मशहूर हस्तियों को परेशान नहीं करता है.''

एक और यूजर ने शाहिद कपूर की जैकेट पर लिखे मैसेज का जिक्र करते हुए उन्हें ट्रोल किया. यूजर ने लिखा, ''खुद ही बुलाते हैं पैपराजी को कि आओ हमारी फोटो खीचों हम एयरपोर्ट पर तैयार होकर आए हैं, फिर खुद ही ड्रामे करते हैं.''

Advertisement

शाहिद कपूर को इंडस्ट्री में हुए 18 साल, फोटो शेयर कर फैंस को कहा धन्यवाद

वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. वह फिल्ममेकर राज और कृष्णा की अपकमिंग वेब सीरीज में नजर आएंगे. इससे पहले दोनों फिल्ममेकर्स की 'द फैमिली मैन' रिलीज हो चुकी है, जिसके दोनों सीजन काफी हिट रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement