Advertisement

Mira Rajput के पैरों को देख यूजर्स हुए हैरान, कर रहे ट्रोल, बोले- पैर तो नकली हैं

मीरा राजपूत की बात करें तो वो हमेशा की तरह स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. जंपसूट संग येलो बैग कैरी किए मीरा फैशन डीवा लग रही हैं. ग्लॉसी न्यूड मेकअप और व्हाइट ईयर रिंग्स में मीरा का यह लुक उनके फैंस को तो काफी पसंद आ  रहा है. लेकिन कई यूजर्स उन्हें उनके पैरों की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं. 

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • मीरा राजपूत हुईं ट्रोल
  • मीरा के पैर देख लोगों ने दी मेकअप करने की सलाह

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत उन सेलेब्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. मीरा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके हर पोस्ट सामने आते ही वायरल हो जाते हैं और उन्हें फैंस का हमेशा खूब प्यार और सपोर्ट भी मिलता है. लेकिन इस बार मीरा को बेटे जैन संग उनकी नई पोस्ट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

Advertisement

बेटे संग मीरा की नई पोस्ट वायरल

मीरा राजपूत ने अपने लिटिल मंचकिन जैन संग इंस्ट्ग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में मीरा के बेटे जैन उनके पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में जैन का चेहरा तो नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन उनके पैर थोड़े-थोड़े देखे जा सकते हैं. बेटे संग फोटो शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन लिखा- शर्मीले फोटो-बॉम्बर के साथ तस्वीरें लेने की आदत डाल रही हूं. मीरा कै कैप्शन से यह तो साफ है कि उनके बेटे जैन थोड़े शर्मीले हैं और उन्हें फोटो क्लिक कराने का ज्यादा शौक नहीं है. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding Live Updates: विदेशी ससुराल वालों को विक्की सिखा रहे पंजाबी, कटरीना की बहन संग किया बिजली डांस
 

स्टनिंग लुक में नजर आईं मीरा
वहीं मीरा राजपूत की बात करें तो वो हमेशा की तरह स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. जंपसूट संग येलो बैग कैरी किए मीरा फैशन डीवा लग रही हैं. ग्लॉसी न्यूड मेकअप और व्हाइट ईयर रिंग्स में मीरा का यह लुक उनके फैंस को तो काफी पसंद आ  रहा है. लेकिन कई यूजर्स उन्हें उनके पैरों की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Advertisement

मीरा को यूजर्स ऐसे कर रहे ट्रोल

एक यूजर ने मीरा को ट्रोल करते हुए उनके फोटो के कमेंट सेक्शन में लिखा- प्लीज मैम अपने पैरों पर भी मेकअप कर लीजिए. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा-मुंह इतना चमक रहा है और पैर देखो, उसे भी मेकअप कर लेतीं. 

एक दूसरे यूजर ने मीरा से पूछा- आपके पैरों को क्या हो गया है?

एक यूजर को तो मीरा के पैर ही नकली लग रहे हैं. उन्होंने कमेंट करके लिखा- पैर तो नकली हैं. 

एक अन्य यूजर ने लिखा- पैर ही तो सच्चाई हैं...बाकी तो मेकअप हैं. 


katrina kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना की डोली में किया गया राजस्थानी मिरर वर्क, मंदिर के सामने बना मंडप 

प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा कर रहा है कपल
मीरा ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है. यूट्यूब के जरिए मीरा अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहेंगी. वहीं दूसरी ओर शाहिद कपूर जल्द ही क्रिकेट थीम्ड फिल्म जर्सी में नजर आएंगे. इसके अलावा शाहिद कपूर ओटीटी प्रोजेक्ट में भी दिखाई देंगे. दोनों अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं और एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement