
रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. हाल ही में एक कन्वर्सेशन में उन्होंने बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के तारीफों के पुल बांधे. इंडियन सिनेमा में शाहरुख खान के योगदान पर रणवीर ने बातें की और उन्हें 'सच्ची महानता' कहकर पुकारा.
रणवीर कहते हैं- 'वो सच में महान हैं. शाहरुख खान इंडियन एंटरटेनमेंट के पायनियर हैं, इसमें कोई शक नहीं. वो किसी वजह से बादशाह हैं. उनकी मौजूदगी में मैं एक मजाक कर रहा था. मैं किसी तीसरे इंसान को कह रहा था कि वो (शाहरुख खान) खुद कभी नहीं बोलेंगे ये, पर इन्होंने जो मॉल बनाया है उसमें हम अपनी दुकान चला रहे हैं. और ये सच है जो हम सब जानते हैं. उन्होंने इंडियन एंटरटेनमेंट को आकार दिया है, उनका बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने अवॉर्ड शोज, लाइव शोज, एडवरटाइजिंग, फिल्म प्रमोशंस बनाए. वो एक बेंचमार्क हैं, आदर्श हैं, वो इन्हें परिभाषित करते हैं.'
मास्क लगाकर गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश हुईं Sapna Choudhary, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
जब शख्स ने शाहरुख को कहा गैंगस्टर...
बातचीत के दौरान एक शख्स ने कहा कि शाहरुख एक गैंगस्टर हैं. इसपर रणवीर कहते हैं- 'वो ओरिजिनल गैंगस्टर हैं, वो एक एब्सल्यूट गैंगस्टर हैं... बेस्ट. मैं उन्हें सच में बहुत प्यार करता हूं और उनके लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत हैं और मैं उन्हें वापस स्क्रीन पर देखने का और इंतजार नहीं कर सकता. '
क्या दूसरा बेबी प्लान कर रहीं Bharti Singh? बोलीं- बेटी होनी चाहिए...
13 मई को रिलीज हो रही है रणवीर की फिल्म
शाहरुख के लिए रणवीर का यह प्यार कई इवेंट्स में भी देखने को मिला है. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर की फिल्म जयेशभाई जोरदार इस शुक्रवार 13 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में वे शालिनी पांडे के साथ एक फैमिली ड्रामा प्रेजेंट कर रहे हैं. वहीं शाहरुख खान की पठान अगले साल 25 जनवरी के लिए शेड्यूल्ड है. पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी साथ नजर आएंगे.