Advertisement

शाहरुख के बर्थडे पर उमड़ा फैंस का प्यार, साढ़े 5 हजार कोविड किट करेंगे डोनेट

पैन्डेमिक की वजह से इस बार शाहरुख ने फैंस से उनके घर 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा ना होने की अपील की है. वैसे शाहरुख इस वक्त दुबई में अपनी आईपीएल टीम की हौसला अफजाई के लिए मौजूद हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. जहां शाहरुख के लिए यह दिन खास है वहीं उनके फैंस के लिए भी यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. अपने सुपरस्टार के जन्मदिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए उनके फैंस ने अपने-अपने तरीके से इसे मनाया है. एक फैन ग्रुप ने 5555 कोव‍िड किट्स डोनेट करने का ऐलान किया है. 

Advertisement

शाहरुख के फैनक्लब ने इस डोनेशन के बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट के मुताबिक, शाहरुख के फैंस ने जरुरतमंदों के लिए कोव‍िड किट तैयार किए हैं. इसमें 5555 मास्क, सैनिटाइजर और खाना शामिल है. फैनक्लब ने इसकी फोटो भी शेयर की है. इस साल कोरोना वायरस महामारी के समय कोव‍िड किट लोगों की सबसे बड़ी आवश्यकता है. ऐसे में फैंस की ओर से ये काम सराहनीय है. वही पैन्डेमिक की वजह से इस बार शाहरुख ने फैंस से उनके घर 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा ना होने की अपील की है. 

देखें: आजतक LIVE TV

फैन ने ल‍िया ऑर्गन डोनेट करने का प्रण 

दूसरे फैंस ने भी शाहरुख के बर्थडे पर अपने सेलिब्रेशन के तरीके को साझा किया है. पेरू से एक फैन ने शाहरुख खान का बर्थडे केक कट कर वर्चुअली सेलिब्रेट किया. वहीं एक फैन ने ऑर्गन डोनेट करने का प्रण लिया. वहीं एक और फैंस ग्रुप ने शाहरुख के बर्थडे पर मुंबई की सड़कों पर लगाए बैनर और पोस्टर्स शेयर किए. उदयपुर से एक फैन ग्रुप ने स्ट्रीट एन‍िमल्स को खाना ख‍िलाया. 

Advertisement

दुबई में हैं क‍िंग खान   

बता दें शाहरुख इस वक्त दुबई में अपनी आईपीएल टीम की हौसला अफजाई के लिए मौजूद हैं. रव‍िवार के मैच में शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेम में शामिल रहने के मौके को बरकरार रखते हुए पहले ही शाहरुख को तोहफा दे दिया है. बाकी फैंस भी वर्चुअली अपने सुपरस्टार का जन्मदिन मना रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement