Advertisement

Aryan की सुरक्षा को लेकर Shah Rukh Khan का अहम फैसला, अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बेटे की जिम्मेदारी!

खबरों के अनुसार, आर्यन ऐसे नहीं हैं जो किसी नए शख्स के साथ जल्दी सहज हो पाएं.  वो रवि के साथ अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शाहरुख खान ने फैसला लिया कि रवि को वे अपने बेटे आर्यन खान की जिम्मेदारी सौंपेंगे.

शाहरुख खान-आर्यन खान शाहरुख खान-आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • आर्यन के साथ रहेगा किंग खान का बॉडीगार्ड!
  • अपने लिए नया बॉडीगार्ड हायर करेंगे शाहरुख
  • जल्द शूट पर लौटेंगे शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन 2 अक्टूबर को ड्रग्स केस में पकड़े जाने के बाद विवादों में आए.आर्यन खान को कई रातें जेल में बितानी पड़ी. हालांकि आर्यन को बेल मिल चुकी है. लेकिन अभी भी ड्रग्स केस के चंगुल से वे पूरी तरह बाहर नहीं आए हैं. शाहरुख और गौरी खान बेटे को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गए हैं. वे आर्यन का हर तरीके से ध्यान रख रहे हैं ताकि आर्यन खान को मेंटली और इमोशनली केस के ट्रॉमा से बाहर निकाल सकें.

Advertisement

जल्द शूट पर लौटेंगे किंग खान

शाहरुख बेटे आर्यन के मन्नत लौटने के बाद अब शूटिंग पर लौटने वाले हैं. इससे पहले किंग खान बेटे आर्यन के लिए कुछ खास करना चाहते थे. वे बेटे की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहना चाहते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शाहरुख बेटे के लिए भरोसेमंद बॉडीगार्ड चाहते थे. जिसपर वे ट्रस्ट कर सकें. शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि को कई बार आर्यन खान के साथ देखा गया है. आर्थर रोड जेल से बाहर आना हो या एनीसीबी पूछताछ के लिए जाना, रवि बीतें दिनों आर्यन के साथ ही नजर आए हैं. शाहरुख खान रवि को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: तैयार है गेस्ट लिस्ट, करण जौहर समेत ये सेलेब्स होंगे शामिल
 

आर्यन को प्रोटेक्ट करेगा शाहरुख खान का बॉडीगार्ड!

Advertisement

खबरों के अनुसार, आर्यन ऐसे नहीं हैं जो किसी नए शख्स के साथ जल्दी सहज हो पाएं. वो रवि के साथ अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शाहरुख खान ने फैसला लिया कि रवि को वे अपने बेटे आर्यन खान की जिम्मेदारी सौंपेंगे. रवि किंग खान के बॉडीगार्ड बनकर उनके साथ विदेश शूट पर नहीं जाएंगे. शाहरुख चाहते हैं कि रवि मुंबई में आर्यन के साथ रहे. ताकि वो घर से दूर बिना चिंता के शूट कर सकें. शाहरुख अपने लिए नया बॉडीगार्ड हायर करेंगे. 

38 की उम्र में Katrina Kaif कैसे रहती हैं इतनी फिट, जानिए क्या है एक्ट्रेस का फिटनेस मंत्र?
 

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द पठान के सेट पर वापसी करेंगे. बेटे की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान शूट छोड़कर घर लौटे थे. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे. शाहरुख के पास डायरेक्टर Atlee की अगली फिल्म भी है जिसकी हीरोइन नयनतारा होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement