Advertisement

शाहरुख संग फिल्म के लिए ऐसे मानी थीं जूही, सुपरहिट हुई दोनों की जोड़ी

शाहरुख खान जब राजू बन गया जेंटलमैन में काम करने जा रहे थे तब तक जूही ने शाहरुख का सिर्फ नाम ही सुना था. तब फिल्म में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए उनसे कहा गया था कि आमिर खान की तरह दिखने वाला एक नया लड़का है जिसके साथ तुम्हें काम करना है.

शाहरुख खान और जूही चावला शाहरुख खान और जूही चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज जो मुकाम हासिल किया है वो सबके बस की बात नहीं होती. मगर 90 के दशक की शुरुआत में जब शाहरुख खान ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा तब उन्हें कोई भी नहीं जानता था. आमिर खान और सलमान खान जैसे स्टार्स अपनी जगह पक्की कर चुके थे. गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, अनिल कपूर और सनी देओल जैसे स्टार्स पहले ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुके थे. 

Advertisement

ऐसे में शाहरुख के लिए बाहर से आकर बॉलीवुड में जगह बना पाना इतना आसान नहीं था. यहां तक कि शुरुआती फिल्मों में भी रोल उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिला. बात है साल 1992 की. फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन के लिए जूही चावला की कास्टिंग लीड एक्ट्रेस के तौर पर हो चुकी थी. मगर एक्टर के लिए पहले आमिर खान का नाम सुझाया गया था. मगर किन्हीं कारणों से बात बन नहीं पाई. फिर शाहरुख खान के नाम की चर्चा हुई. जूही चावला उस समय एक राइजिंग स्टार थीं और वे खासी पॉपुलर पहले से ही थीं. मगर वे नई थीं और आमिर संग उनकी जोड़ी को कयामत से कयामत तक में काफी पसंद भी किया गया.

देखें: आजतक LIVE TV 

दरअसल शाहरुख खान जब राजू बन गया जेंटलमैन में काम करने जा रहे थे तब तक जूही ने शाहरुख का सिर्फ नाम ही सुना था. तब फिल्म में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए उनसे कहा गया था कि आमिर खान की तरह दिखने वाला एक नया लड़का है जिसके साथ तुम्हें काम करना है. जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने पहली बार शाहरुख को सेट पर देखा तो वे हैरान रह गईं.

Advertisement

जूही को आमिर जैसे नहीं लगे शाहरुख

सिंपल सा दिखने वाला एक लड़का जो आमिर जितना फेयर नहीं था. हाइट भी ठीक-ठाक ही थी. जूही ने कहा कि शाहरुख, आमिर जैसे तो बिल्कुल भी नहीं दिखते हैं. फिर बाद में वे शाहरुख के साथ जब काम करने लगीं तो कन्फर्टेबल हुईं. शाहरुख के चुलबुलेपन ने उनका भी दिल जीत लिया और फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला. बाद में जूही और शाहरुख की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक बनी. दोनों ने डर, डुप्लीकेट, येस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और भूतनाथ समेत कई सारी हिट फिल्मों में काम किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement