Advertisement

शाहरुख खान ने दुबई के सिनेमाघर में DDLJ देखने से क्यों किया इंकार?

शाहरुख खान से एक शख्स ने पूछा कि क्या वे दुबई के सिनेमाघरों में अपनी फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे देखने के लिए जाएंगे. इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि वे डीडीएलजे देखने तो नहीं जाएंगे पर वे इंतजार करेंगे कि उनकी कोई नई फिल्म रिलीज हो.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं और दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते हैं. उन्हें बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. उन्होंने जीवन में काफी संघर्षों के बाद ये मुकाम हासिल किया है. एक आम जनता के बीच से उठ कर कामयाबी की बुलंदिया छूई हैं. इस वजह से शाहरुख खान के चाहने वाले करोड़ों में हैं और सारी दुनिया में फैले हुए हैं. शाहरुख भी अपने फैन्स संग खास लगाव रखते हैं. शाहरुख खान इनदिनों यूएई में अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का सपोर्ट करने गए हैं. इसी बीच खाली समय में एक्टर सोशल मीडिया के जरिए #AskSRK के तहत अपने फैन्स संग जुड़े और उनके सवालों का जवाब दिया. 

Advertisement

शाहरुख खान से एक शख्स ने पूछा कि क्या वे दुबई के सिनेमाघरों में अपनी फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे देखने के लिए जाएंगे. इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि वे डीडीएलजे देखने तो नहीं जाएंगे पर वे इंतजार करेंगे कि उनकी कोई नई फिल्म रिलीज हो. उसे देखने वे जरूर जाएंगे. बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर फिल्म को दुबई के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. 

 

देखें: आजतक LIVE TV 

दुनियाभर में पॉपुलर है फिल्म

बता दें कि यशराज फिल्म के बैनर तले और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे 20  अक्टूबर 1995 को रिलीज की गई थी. फिल्म सुपरडुपर हिट रही थी और फिल्म में राज और सिमरन के रोल में शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. फिल्म ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी लोकप्रियता हासिल की थी. आज भी फिल्म को उतना ही प्यार मिलता है. फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा फारिदा जलाल, अमरीश पुरी, अनुपम खेर, मंदिरा बेदी समेत कई सारे सितारे शामिल थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement