
साल 2021 में शाहरुख खान ने फिल्म पठान का एक एक्शन पैक्ड सीक्वेंस शूट किया गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसे देख सलमान खान ने कह दिया था कि शाहरुख की ये फिल्म सुपरहिट होगी. यही नहीं सलमान खान ने शाहरुख की फिल्म पठान के लिए एक कैमियो भी शूट किया है. एक्सक्लुसिव रिपोर्ट है कि अब बारी किंग खान की है, कि वो सलमान के इस फेवर को जल्द ही लौटाने वाले हैं. खबर है कि शाहरुख जल्द ही सलमान की फिल्म टाइगर 3 के लिए कैमियो शूट करने वाले हैं.
दोनों एक्टर्स के 10 दिन का शेड्यूल तैयार
पठान की तरह, शाहरुख का भी सलमान खान के साथ 10 दिन का शेड्यूल तैयार किया गया है. दोनों भले ही एक से शेड्यूल में हो लेकिन रोल्स बिल्कुल अलग हैं. जहां पठान के लिए सलमान ने चॉपर से एंट्री ली थी, वहीं शाहरुख के लिए टाइगर 3 की दमदार एंट्री सीन को सोचा गया है. सलमान खान की टाइगर फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में शाहरुख पठान के किरदार में ही एंट्री लेंगें. ये एक तरह से प्रमोशनल सीक्वेंस होगा. रशियन टैंक्स, गन के साथ ये सीन फुल ऑन एक्शन पैक्ड होगा.
तारक मेहता छोड़ने के बाद कहां बिजी हैं Shailesh Lodha, वीडियो देखकर आएगा समझ
कैसा होगा टाइगर 3 का ये सीन
टाइगर 3 को मनीष शर्मा डायरेक्ट करने वाले हैं. बॉलीवुड के करण-अर्जुन टाइगर 3 के एक्शन सीन में एक साथ दिखाई देंगे. खबर है कि, इस सीन को इस तरह से फ्रेम किया गया है कि रील और रियल लाइफ की दोनों की डायनामिक पर्सनालिटी और उभर कर आएगी. उनके स्टारडम को इस सीन से चार चांद लग जाएंगे. 2023 में दो बार फैन्स इन दो बड़े सितारों एक साथ पर्दे पर देखेंगे. स्पाई यूनिवर्स की क्रिएटिव टीम को सीन के लिए हायर किया गया है. और ये टीम फैन्स की उम्मीद के हिसाब से कुछ बड़ा करने की प्लानिंग में है.
Uorfi Javed Name: उर्फी जावेद ने फिर बदला नाम, क्या शोहरत पाने के लिए कर रहीं ऐसा?
जहां टीम इस सीन को जून में शूट करने की प्लानिंग में थी, वहीं अब दोनों स्टार्स सलमान और शाहरुख की डेट के हिसाब से तैयारी की जा रही है. खबर है कि इस सीक्वेंस को जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में शूट कर लिया जाएगा.
आपको बता दें कि शाहरुख की मच-अवेटेड फिल्म पठान जहां 25 जनवरी को 2023 में रिलीज होगी वहीं सलमान खान की टाइगर 3 ईद पर रिलीज की तैयारी में हैं. पठान में शाहरुख के साथ दीपिका और जॉन अब्राहम होंगे तो टाइगर 3 में सलमान के साथ कटरीना और इमरान हाशमी दिखाई देंगे. इन फिल्मों के अलावा भी दोनों स्टार्स के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.