
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 21 साल की हो गई हैं. 22 मई 2021 को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था. सुहाना के करीबी लोगों ने इस दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. किसी ने उन्हें तस्वीरें शेयर कर बधाई दी, तो किसी ने पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे विश किया. वहीं उनकी सबसे करीबी बचपन की दोस्त अनन्या पांडे, शनाया कपूर, नव्या नवेली नंदा और उनकी कजिन आलिया छिब्बा ने थ्रौबैक तस्वीरें और वीडियो शेयर की. अब सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
कुछ ऐसा रहा सुहाना का बर्थडे सेलिब्रेशन
ग्रीन कलर की ड्रेस में सुहाना पोज करती काफी गॉर्जियस लग रही हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "21" इस कैप्शन के साथ एक हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर किया. उनके फैंस इस तस्वीर को बेहद प्यार दे रहे हैं. वहीं कुछ फैंस तो कमेंट सेक्शन में जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. सुहाना की तस्वीर पर उनकी दोस्त अनन्या पांडे ने उन्हें 'टिंकरबेल' बताया, जबकि अनन्या की मां भावना, महीप कपूर और जोया अख्तर जैसे कई बड़े लोगों ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया.
इसके अलावा सुहाना की और भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक पिक्चर में तो वे केक के आगे खड़ी हैं और पोज दे रही हैं वहीं दूसरी पोस्ट वीडियो है जिसमें वे बलून से खेलती नजर आ रही हैं आपको ब्बता दें सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
इसके अलावा शनाया ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुहाना के साथ शनाया कपूर और अनन्या कपूर भी नजर आ रही थीं. वीडियो में तीनों स्विमसूट में नजर आए और डांस कर रही थीं. बैकग्राउंड में पॉपुलर सॉन्ग 'ये मेरा दिल प्यार का दीवाना' चल रहा था. वीडियो में सुहाना खान ने रेड बिकिनी टॉप और स्कर्ट, अनन्या ने पिंक बिकिनी और शनाया ने पिंक मोनोकनी पहनी ही थी. वीडियो को शेयर करते हुए शनाया कपूर ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे sue....हम हमेशा ही साथ में डांस करेंगे."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
सुहाना के बर्थडे पर उनकी मां गौरी खान ने भी पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया था गौरी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सुहाना ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही थी. कुर्सी पर बैठे सुहाना हाथ में Louis Vitton का हैंडबैग लिए नजर आ रही थी. इमेज को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे...आज, कल और हमेशा तुमसे प्यार रहेगा."