Advertisement

AskSRK: 'फिल्मों में आओ, खबरों में नहीं', फैन के तंज पर Shahrukh Khan ने दिया मजेदार जवाब

शाहरुख खान के दुनियाभर में मौजूद फैन्स उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने लगे. कुछ को शाहरुख ने जवाब भी दिया और हमेशा की तरह सभी का दिल जीत लिया. फैन्स ने शाहरुख से पर्सनल लाइफ, वर्क और आने वाले प्रोजेक्ट्स से जुड़े सवाल पूछे.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • शाहरुख ने किया 'पठान' का ऐलान
  • अगले साल होगी रिलीज
  • फैन्स संग किया AskSRK Round

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. फिल्म 'पठान' की एक झलक देकर एक्टर ने अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया. न जाने कितने साल से शाहरुख के फैन्स उनके बड़े पर्दे पर आने का इंताजर कर रहे थे. फिल्म का टीजर तो रिलीज हुआ, लेकिन शाहरुख खान का लुक इससे सामने नहीं आया. केवल आवाज सुनाई दी. हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए अपनी जान तक कुर्बान करवने को तैयार हो जाते हैं. इसके कुछ घंटों बाद शाहरुख खान ने फैन्स को एक दूसरा सरप्राइज भी दे डाला. ट्विटर पर AskSRK कर फैन्स संग बातचीत की. 

Advertisement

फैन ने मारा शाहरुख को ताना
इस दौरान शाहरुख खान के दुनियाभर में मौजूद फैन्स उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने लगे. कुछ को शाहरुख ने जवाब भी दिया और हमेशा की तरह सभी का दिल जीत लिया. फैन्स ने शाहरुख से पर्सनल लाइफ, वर्क और आने वाले प्रोजेक्ट्स से जुड़े सवाल पूछे. एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि सर, कहां गायब हो डियर, फिल्मों में आते रहो, खबरों में नहीं. 

बस फिर देर किस बात की थी, शाहरुख ने भी अपने इस फैन को मजेदार जवाब देकर सभी को हर बार की तरह इस बार भी इंप्रेस कर दिया. शाहरुख ने लिखा, "ठीक है, अगली बार मैं पक्का 'खबरदार' बनकर आऊंगा." इसके साथ ही शाहरुख ने 'पठान' का हैशटैग भी लगाया. 

AskSRK: 'पठान' के लिए कैसे शाहरुख खान ने लंबे किए बाल? 'किंग खान' ने बताया जुल्फों का राज

Advertisement

दरअसल, फैन का यह शाहरुख को एक तंज था. पिछले दिनों शाहरुख के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे थे. आर्यन को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जेल में भी कुछ दिनों के लिए रखा गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. काफी समय तक आर्यन पब्लिक अपीयरेंस से दूर रहे, लेकिन आजकल वह कुछ जगह स्पॉट हो रहे हैं. फैन्स का प्यार शाहरुख को लगातार मिल रहा है. अब तो एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी भी करने वाले हैं. फिल्म 'पठान' अगले साल 23 जनवरी 2023 में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement