
शाहरुख खान को ऐसे ही नहीं 'किंग खान' कहा जाता है. दुनियाभर में शाहरुख करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए लंबी लाइन लगती है. एक्टर कहीं भी जाते हैं, उन्हें देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. शाहरुख के फैंस उन्हें इतना चाहते हैं कि उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में देखने को मिला जब मिस्त्र के एक फैन ने बिना एडवांस पेमेंट के एक इंडियन प्रोफेशर की फ्लाइट बुक कर दी.
प्रोफेसर ने ट्वीट कर शाहरुख के फैन की इस भरोसे की तारीफ की है. प्रोफेसर ने बताया- 'एक ट्रैवल एजेंट को मिस्त्र (Egypt) में पैसे ट्रांसफर करने थे. लेकिन ट्रांसफर करने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कहा- आप शाहरुख खान के देश से हैं, मैं आप पर भरोसा करता हूं. किसी और जगह के लिए शायद ही मैं ऐसा करता, पर शाहरुख खान के लिए कुछ भी करूंगा. और उसने कर दिया!' प्रोफेसर ने ताज की इमोजी के साथ शाहरुख खान को किंग भी बताया है.
Corona in Bollywod: एक्टर John Abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, क्वारनटीन हुआ कपल
रूस-कायरो-जर्मनी हर जगह हैं शाहरुख के फैंस
प्रोफेसर के साथ हुआ इस वाकये पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'ये शाहरुख खान की पहुंच के बारे में बताता है. वे हमारे देश के लिए एक शानदार अंबैसडर हैं और जब कोई विदेश जाता है तब उन्हें इसका एहसास होता है.' एक यूजर ने बताया कि रूस में भी शाहरुख खान को बहुत प्यार किया जाता है.
लग्जरी कार, आलीशान घर, जानिये कितनी है Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की नेट वर्थ?
एक यूजर ने कायरो में हुए अपने साथ एक खूबसूरत हादसे का जिक्र किया. 'मैं जब कायरो में पिज्जा ले रहा था तो मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था...जब डिलीवरी बॉय को पता चला कि मैं इंडियन हूं, उन्होंने मुझसे शाहरुख की तरह बांहे फैलाने की रिक्वेस्ट की, जैसा कि शाहरुख ने DDLJ में किया था. और फिर उसने मेरे फाइनल ऑर्डर पर डिस्काउंट भी दिया.' लोगों के जवाबों से एक बात तो क्लियर है, शाहरुख की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में है.