Advertisement

लंबे बाल, दाढ़ी में वायरल शाहरुख का न्यू लुक, क्या नई फिल्म की कर रहे तैयारी?

बॉलीवुड के किंग खान को उनके फैशन सैंस के लिए भी जाना जाता है. वे वैसे तो अपने हेयरस्टाइल में ज्यादा तब्दीली पसंद नहीं करते हैं, लेकिन जब करते हैं तब सभी देखते रह जाते हैं. एक बार फिर शाहरुख ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. शाहरुख खान ने कोरोना काल में नया लुक रख लिया है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

एक्टर शाहरुख खान ने इस समय फिल्मों से दूर IPL का लुत्फ उठा रहे हैं. पिछले कई दिनों से वे दुबई में अपनी टीम केकेआर का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. एक्टर का जोश देखते ही बन रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज भी वायरल हो गई हैं. अब वैसे तो इस समय हर किसी का ध्यान IPL पर लगा हुआ है, लेकिन एक और ऐसी घटना हुई है जिसने सभी का ध्यान खींचा है.

Advertisement

किंग खान का नया लुक वायरल

बॉलीवुड के किंग खान को उनके फैशन सैंस के लिए भी जाना जाता है. वे वैसे तो अपने हेयरस्टाइल में ज्यादा तब्दीली पसंद नहीं करते हैं, लेकिन जब करते हैं तब सभी देखते रह जाते हैं. एक बार फिर शाहरुख ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. शाहरुख खान ने कोरोना काल में नया लुक रख लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज में शाहरुख काफी लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने चेहरे पर दाढ़ी भी रख ली है. शाहरुख का ये नया लुक सभी का दिल जीत रहा है. हर कोई सोशल मीडिया पर उनके नए लुक की तारीफ करता नहीं थक रहा है.

फिल्म की कर रहे तैयारी?

लेकिन अब उनके इस नय लुक की वजह से ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वे अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि शाहरुख का ये बदला हुआ लुक आकस्मिक नहीं है, बल्कि ये तो उनकी नई फिल्म का स्टाइल है. अगर ऐसा होता है तो शाहरुख के फैन्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी होने वाली है. फैन्स लंबे समय से शाहरुख की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक्टर जीरो के फ्लॉप होने के बाद से बड़े पर्दे से दूर हो गए हैं. ऐसे में उनका ये नया लुक एक तरफ फैन्स को पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उम्मीद भी जगा रहा है.

Advertisement

वैसे खबरें ऐसी भी हैं कि शाहरुख खान, जॉन अब्राहम संग एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम पठान बताया जा रहा है और ये एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है. इस फिल्म में पहली बार शाहरुख, जॉन संग काम करने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर फैन्स भी खासा उत्साहित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement