Advertisement

दोस्तों संग डिनर करने गए तो बिल कौन भरता है? शाहरुख ने दिया ये जवाब

अब एक यूजर ने शाहरुख से मजेदार सवाल पूछा था. सवाल ये था- अगर आप अपने फिल्म इंडस्ट्री से अलग दूसरे दोस्तों संग डिनर पर बाहर जाते हैं, तो क्या आप बिल खुद भरते हैं या फिर अपने दोस्त को दे देते हैं. अब ये सवाल अपने आप में ही काफी हंसाने वाला है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपने तमाम फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए रुबरू हुए थे. उन्होंने फैंस के हर सवाल का जवाब दे उन्हें खुश कर दिया. एक्टर ने ट्विटटर पर #AskSRK के जरिए अपने फैन्स को उनसे कुछ भी पूछने की छूट दी थी. ये छूट मिलते ही शाहरुख से ऐसे सवाल पूछे गए कि कई मौकों पर तो एक्टर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Advertisement

दोस्तों संग डिनर करने गए तो शाहरुख बिल भरते हैं?

अब एक यूजर ने शाहरुख से मजेदार सवाल पूछा था. सवाल ये था- अगर आप अपने फिल्म इंडस्ट्री से अलग दूसरे दोस्तों संग डिनर पर बाहर जाते हैं, तो क्या आप बिल खुद भरते हैं या फिर अपने दोस्त को दे देते हैं. अब ये सवाल अपने आप में ही काफी हंसाने वाला है. इस सवाल पर शाहरुख ने बड़ा ही इंट्रेस्टिंग जवाब दिया है. उन्होंने बिना हिचके कह दिया है कि उनके पास तो पैसे ही नहीं होते हैं. वे कहते हैं- इसका फेमस होने से या नहीं होने से कोई मतलब नहीं है. मेरे दोस्त ही बिल भरते हैं क्योंकि मैं पैसे साथ लेकर नहीं चलता.

शाहरुख खान का ये जवाब वायरल हो गया है. उनका जवाब सभी को काफी रिलेटेबल लग रहा है. वैसे इससे पहले भी शाहरुख से कई ऐसे सवाल पूछे गए थे. एक यूजर ने तो पूछ लिया था कि क्या एक्टर अपना बंगला मन्नत बेचेंगे? इस सवाल पर शाहरुख ने काफी इमोशनल जवाब दिया था. उन्होंने कहा था- भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे. वहीं एक यूजर ने जब शाहरुख से उनके कुकिंग टैलेंट के बारे में पूछा तो एक्टर ने बोला- नमक कितना डालना है ये आज भी मेरे लिए किसी संघर्ष जैसा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वर्क फ्रंट पर शाहरुख खान ने तीन फिल्में साइन कर रखी हैं. वे पठान के अलावा एक साउथ डायरेक्टर संग भी काम कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आने वाले हैं. जीरो के बाद से एक्टर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, ऐसे में सभी उन्हें फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement