
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान से एक्टर का लुक सामने आ चुका है. एब्स और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते शाहरुख की यह फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. शाहरुख के बाद उनकी बेटी सुहाना खान ने भी इस फोटो को शेयर कर उनकी उम्र और फिटनेस पर कमेंट किया है.
सुहाना ने पठान के लुक को शेयर कर लिखा- 'uhhhh...मेरे डैड 56 के हैं...और हमें बहानों की इजाजत नहीं है.#pathan'. सुहाना ने इस कैप्शन के जरिए अपने 56 वर्षीय डैड की फिटनेस को कॉम्प्लीमेंट किया है. फोटो में शाहरुख के एब्स और उनका माचो लुक, उनकी उम्र को झुठलाता नजर आ रहा है. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपनी उम्र बताते हुए कहा है कि वे शाहरुख जितने फिट नहीं हैं.
यूजर्स ने शाहरुख की फिटनेस पर किये कमेंट
एक यूजर ने लिखा- 'मैं 53 साल का हूं. तो मेरे पास अब महज 3 साल हैं अच्छा दिखने के लिए.' दूसरे ने लिखा- 'मैं 25 का हूं और मैं अपने अंगूठों को भी छू नहीं पाता हूं.' एक और यूजर ने चौंकते हुए लिखा- '56 साल? मेरा दिल इसके लिए इतना मजबूत नहीं है.'. वैसे शाहरुख की फिटनेस देख लगता ही नहीं कि वे 50 से ज्यादा उम्र के होंगे.
गौरी भी शाहरुख के पठान लुक पर फिदा
सुहाना के अलावा गौरी खान ने भी अपने पति शाहरुख का यह पठान लुक शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'पठान वाइब अच्छी लग रही है.' शाहरुख द्वारा शेयर इस फोटो पर अब तक 20 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. इस नंबर से समझ सकते हैं लोगों को शाहरुख को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार है.
शाहरुख लंबे समय बाद फिल्म पठान से इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम साथ हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.