Advertisement

जब शाहरुख खान ने बताया बहन का हाल, वो जिंदा होकर भी जिंदा नहीं थीं, DDLJ का रोमांटिक गाना दर्द में किया शूट

शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के वो सितारे हैं जो सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया के करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. यही वजह है वो या उनकी फैमिली जहां भी जाती है, लाइमलाइट में आ जाती है. हांलाकि, किंग खान की फैमिली में एक ऐसा मेंबर भी है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध से बेहद दूर है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • कहां हैं शाहरुख खान की बहन?
  • क्यों सामने नहीं आती किंग खान की बहन?
  • शाहरुख का अनदेखा वीडियो

शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के वो सितारे हैं जो सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया के करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. यही वजह है वो या उनकी फैमिली जहां भी जाती है, लाइमलाइट में आ जाती है. हांलाकि, किंग खान की फैमिली में एक ऐसा मेंबर भी है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध से बेहद दूर है. वो कोई और नहीं, बल्कि किंग खान की प्यारी सी बहन हैं.

Advertisement

इंटरव्यू में किया बहन का जिक्र 
किंग खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी बहन शहनाज का जिक्र किया है. शाहरुख ने बताया कि कैसे जिंदगी के एक बड़े हादसे ने शहनाज की लाइफ बदल दी. वो बताते हैं कि पिता की मौत के बाद उनकी बहन को काफी गहरा सदमा लगा. पिता के जाने के बाद शहनाज डिप्रेशन में चली गईं थी और दो साल तक नॉर्मल नहीं हो पाईं. इंटरव्यू में शाहरुख कहते हैं कि 'मुझे याद है मेरी बहन सीधी खड़ी हुई थी. पापा की डेड बॉडी देख कर वो देखती ही रह गई. न वो रो रही थी, न कुछ कह रही थी. वो बस सीधी खड़ी रही और फिर धड़ाम से नीचे गिर गई.'

पैर से निकला खून, गले में आई चोट, फिर भी नोरा ने शूट किया 'Kusu Kusu', देखें BTS VIDEO

Advertisement

पिता के गम में टूटी किंग खान की बहन न किसी से बात करती थीं और न कुछ कहती थीं. हालत कुछ ऐसी थी कि वो जिंदा होकर भी जिंदा नहीं थीं. किंग खान बताते हैं कि 'दिलवाले दुल्हनिया की शूटिंग के दौरान शहनाज की मानसिक तौर पर इतनी बिखर गईं थी कि उन्हें इलाज के लिये स्विट्जरलैंड ले जाना पड़ा था.' अजीब बात ये है कि एक तरफ शाहरुख 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाना शूट कर रहे थे और दूसरी तरफ उनकी बहन अस्पताल में एडमिट थीं. 

मां के जाने के बाद बढ़ गया दर्द 
शाहरुख ने बताया कि 'पिता की मौत के बाद शहनाज, बस उस जगह को निहारती रहती थीं, जहां उनके पिता का पार्थिव शरीर रखा गया था. पिता की मौत के 10 साल बाद उनकी मां चल बसी. अब भाई-बहन के सिर से मां-बाप दोनों का साया उठ चुका था. शाहरुख बताते हैं कि ये इतना मुश्किल दौर था, जिससे बाहर आना बिल्कुल आसान नहीं रहा. 

Rana Daggubati-Miheeka Bajaj Wedding Video: जब शादी के मंडप में राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज को किया KISS

पढ़ी लिखी हैं शहनाज
शाहरुख कहते हैं कि माता-पिता की मौत के सदमें ने शहनाज को तोड़ दिया. वरना आज वो भी अपनी लाइफ में एक अच्छे मुकाम पर होतीं. वो पढ़ी-लिखी हैं. एक अच्छी इंसान हैं. गौरी और बच्चों को शहनाज से काफी लगाव भी है. किंग खान कहते हैं कि वो जोक करते हैं. हंसते हैं. मजाक बनाते हैं, लेकिन वो ये सब डिप्रेशन से बचने के लिये करते हैं.

Advertisement

अगर वो काम नहीं करेंगे या फिर हंसी-मजाक बंद कर देंगे. तो शायद वो भी अपनी बहन की तरह डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement