Advertisement

ड्रग पार्टी मामले में सुनील शेट्टी ने किया आर्यन का बचाव, कहा- 'उसे सांस लेने का मौका दें'

मुंबई से गोवा जा रही एक लग्जरी क्रूज में पार्टी हो रही थी जिसमें कई सारे युवा थे. इसी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी पकड़े गए हैं. एनसीबी ने पूछताछ के बाद अब आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

सुनील शेट्टी, आर्यन खान सुनील शेट्टी, आर्यन खान
आशुतोष मिश्रा
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन
  • क्रूज की ड्रग्स पार्टी में मौजूद थे आर्यन
  • सुनील शेट्टी ने किया इसपर रिएक्ट

बॉलीवुड के ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अपनी पकड़ बनाई हुई है और वक्त-वक्त पर नए नाम एनसीबी की इनवेस्टिगेशन में सामने आते रहते हैं. शन‍िवार को मुंबई से गोवा जा रही एक लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी सामने आया है. एनसीबी ने पूछताछ के बाद आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

Advertisement

शाहरुख खान के बेटे से ड्रग पार्टी मामले में पूछताछ

इस मामले में अब एक-एक कर लोगों के रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद जब पहली बार बड़े पैमाने पर ड्रग एंगल को लेकर प्रशासन सख्त हुआ था तो इसमें एनसीबी को इन्वॉल्व किया गया था. साल 2020 में इंडस्ट्री से ही दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, राकुल प्रीत सिंह और अर्जुन रामपाल समेत कई सारी एक्ट्रेस से पूछताछ की गई थी. अब ड्रग कन्जप्शन के एक नए मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी सामने आ गया है. इसपर शाहरुख के साथी और एक्टर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है.

 

सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया

जब सुनील शेट्टी से आजतक ने इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी तो सुनील ने इसपर बात करते हुए कहा- 'मैं यह कहना चाहूंगा कि जहां-जहां रेड होती है तो बहुत सारे लोगों को पकड़ते हैं और हम मान कर चलते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स कंज्यूम किया होगा या इस बच्चे ने यह किया होगा. लेकिन अभी तो कार्यवाही जारी है. उस बच्चे को सांस लेने का मौका दें. हमेशा बॉलीवुड पर जब हमारी इंडस्ट्री पर कुछ होता है तो हर चीज पर मीडिया टूट पड़ती है और समझती है कि ऐसा ही हुआ. बच्चे को एक मौका दें. सच सामने आने दीजिए. बच्चा है, उसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है.

Advertisement

ड्रग्स पार्टी में सामने आया Shah Rukh Khan के बेटे Aryan का नाम, पहले भी हो चुका है विवाद 

शाहरुख खान ने कैंसल की शूटिंग

बता दें कि एनसीबी ने आर्यन से लंबी पूछताछ कर हिरासत में ले लिया है. आर्यन के अलावा इस मामले में दो अन्य लोगों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले एनसीबी से पूछताछ कर रही थी जिसमें 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है. 

पूछताछ में आर्यन ने कहा है कि उस पार्टी में उनके नाम पर कई सारे लोगों को इनवाइट किया गया था. इस पार्टी में कुछ लड़कियों से भी पूछताछ की गई है जो बड़े बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. आर्यन के पिता शाहरुख खान मौजूदा समय में पठान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने अपकमिंग शेड्यूल की शूटिंग कैंसल कर दी है जो स्पेन में होनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement