Advertisement

शैतान बनकर डरा रहे हैं आर माधवन, लेकिन ठुकरा चुके हैं कई ह‍िट फिल्में

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान थिएटर्स में धूम मचा रही है. अगर माधवन के फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें, तो कई बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने उन फिल्मों को ठुकराया है, जो बाद में सुपरहिट साबित हुई हैं. 

आर माधवन आर माधवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

इस फ्राइडे थिएटर्स में अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' रिलीज हुई. अजय और माधवन की जोड़ी दर्शकों को खूब एंटरटेन करती नजर आ रही है. फिल्म ने करोड़ों का नेट कलेक्शन कर लिया है. पहले वीकेंड की कमाई बता रही है कि फिल्म सेकेंड वीकेंड भी अच्छा बिजनेस कर सकती है. अब जिस फिल्म में दोनों नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर्स हों, उस फिल्म का हिट होना पहले से ही तय था. है ना?

Advertisement

वहीं अगर आर माधवन के फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें, तो कई बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने उन फिल्मों को ठुकराया है, जो बाद में सुपरहिट साबित हुई हैं. 

- काखा काखा
आर माधवन की रिजेक्ट की हुई फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम 'काखा काखा' का आता है. ये मूवी 2003 में रिलीज हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक- गौतम वासुदेव मेनन ने सबसे पहले फिल्म के लिए माधवन को अप्रोच किया था. पर उन्होंने कुछ कारणों से इसे करने से इनकार कर दिया. इसके बाद ये फिल्म सूर्या के हाथ लगी और उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया. 'काखा काखा' ने सूर्या के करियर को एक नई उड़ान दी. आज वो किस मुकाम पर हैं, ये बताने की जरुरत नहीं है. 

- गजनी 
2005 में साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस 'गजनी' फिल्म लेकर आए थे, जिसने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी. फिल्म के लीड एक्टर सूर्या थे, जिन्होंने संजय राजास्वामी के रोल में दर्शकों का दिल जीत लिया था. क्या आप जानते हैं कि सूर्या से पहले ये पिक्चर माधवन को ऑफर हुई थी. पर उन्हें फिल्म का सेकेंड पार्ट पसंद नहीं था. इस वजह से उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दी. बाद में यही साउथ फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई. इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी बना था, जिसके लीड एक्टर आमिर खान थे. 

Advertisement

- माई नेम इज खान 
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने करियर में बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी हैं. इनमें से एक 'माई नेम इज खान' भी है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'माई नेम इज खान' आर माधवन को ऑफर की गई थी. पर उस समय वो राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' की शूटिंग में बिजी थे. वक्त ना होने की वजह से उन्हें 'माई नेम इज खान' को ना कहना पड़ा. 

- नन्बन
'3 इडियट्स' फिल्म में माधवन ने फरहान कुरेशी की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था. 2012 में इस फिल्म का तमिल रीमेक बना. पर वो नन्बन करने में सहज नहीं थे. इसलिए उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया. इसके बाद फिल्म में उनकी जगह श्रीकांत को लिया गया और उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया. एक्टर का कहना है कि वो अपनी फिल्मों के रीमेक नहीं करते हैं. 

- फन्ने खां 
आर माधवन को ऐश्वर्या और राजकुमार राव की फिल्म 'फन्ने खां' का भी हिस्सा बनने का मौका मिला था. पर बिजी शेड्यूल होने के कारण वो इस पिक्चर का हिस्सा नहीं बन सके. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी. पर डेट्स ना होने की वजह से मैं फिल्म नहीं कर सका. 'फन्ने खां' 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऐश्वर्या और राजकुमार के अलावा अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.  

Advertisement

इन सभी सुपरहिट मूवीज में आर माधवन को देखना भी अलग ही सुकून होता, लेकिन कोई बात नहीं. बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement