Advertisement

शैतान चौकी का सरकटा प्रेत, बेंगलुरु की चुड़ैल, 'स्त्री 2' और हॉरर यूनिवर्स में निकलीं देसी भूतों की कहानियां

दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में अब 5 फिल्में हैं- स्त्री, रूही, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2. इन फिल्मों में अलग-अलग सुपरनेचुरल किरदार हैं. इस हॉरर यूनिवर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सारे सुपरनेचुरल किरदार, इंडियन प्रेत कथाओं का हिस्सा हैं. आइए बताते हैं हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों का रियल लाइफ भूतिया कहानियों से कनेक्शन...

'स्त्री 2' ट्रेलर में श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2' ट्रेलर में श्रद्धा कपूर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

2018 में जनता को हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज देने वाली फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल जनता को फिर से एंटरटेन करने के लिए तैयार है. गुरुवार को 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ और राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी की गैंग अब एक नई जंग के लिए तैयार है और इस भूतिया चैप्टर का नाम है- 'सरकटे का आतंक'.

Advertisement

प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने 'स्त्री' से जिस हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत की थी, सरकटा उसमें नया प्रेत बनकर एंट्री ले रहा है. इस यूनिवर्स की पिछली फिल्मों की तरह, 'स्त्री 2' का ट्रेलर भी लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म की कहानी में नजर आ रहा सरकटा प्रेत, पूरी तरह एक फिल्मी किरदार नहीं है... बल्कि रियल लाइफ में भी सरकटे प्रेत की कहानियां लोगों को डराती रही हैं? 

'स्त्री 2' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लेटेस्ट फिल्म को जोड़ लें तो दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में अब 5 फिल्में हैं- स्त्री, रूही, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2. इन पांचों फिल्मों में पांच अलग-अलग सुपरनेचुरल शक्तियां हैं. और इस हॉरर यूनिवर्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके सारे सुपरनेचुरल किरदार, इंडियन लोक संस्कृति का हिस्सा हैं. आइए बताते हैं हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों का रियल लाइफ भूतिया कहानियों से कनेक्शन... 

Advertisement

स्त्री- नाले बा 
90s के अंत में बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई इलाकों में एक चुड़ैल का किस्सा पॉपुलर था, जिससे पुरुषों को ज्यादा खतरा था. इसके कई अलग-अलग वर्जन थे, मगर ज्यादा पॉपुलर वर्जन ये थे कि ये चुड़ैल एक दुल्हन की तरह दिखती है. वो रात को अपने पति की तलाश में निकलती है और पुरुषों को उनकी पत्नी या मां की आवाज में बुलाती है. अगर किसी पुरुष ने घर से बाहर निकलकर उसे देखा तो 24 घंटों में उसकी मौत तय है. 

'स्त्री' फिल्म पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लोगों ने इसका तोड़ ये निकाला कि घर के आगे 'नाले बा' यानी 'कल आना' लिखना शुरू कर दिया और चुड़ैल कुछ भी किए बिना चली जाती. इसके बाद इस तरह की घटनाएं बंद हो गईं.  2018 में आई फिल्म 'स्त्री' में चुड़ैल का किरदार इसी 'नाले बा' की लोक कथा से प्रेरित था. लेकिन इस लोक कथा को सोशल मैसेज के साथ इस तरह मिक्स किया गया कि फिल्म में 'स्त्री', पुरुषों के किए अपमान का बदला लेती चुड़ैल बन गई और प्यार-सम्मान मिलने के बाद उसका प्रकोप शांत हो गया.

रूही- मुड़िया पैरी 
हॉरर यूनिवर्स की दूसरी फिल्म जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'रूही' (2021) थी. फिल्म की कहानी में एक नई चुड़ैल आई, जिसका नाम था 'मुड़िया-पैरी' यानी जिसके पैर मुड़े हुए हैं. ये चुड़ैल उन लड़कियों के शरीर में घुस जाती थी जिनकी शादी होने वाली होती है. 

Advertisement

'रूही' में एक टॉपिक 'पकड़ाई शादी' का था, जिसमें लड़की को किडनैप करके, उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी करवा दी जाती थी. कहानी में जाह्नवी का किरदार, रूही भी एक ऐसी ही लड़की है और शादी से पहले मुड़िया-पैरी उसके शरीर में घुस जाती है. कहानी में दिखाया गया कि अगर पूर्णिमा की रात तक, जिस लड़की के शरीर में चुड़ैल है, उसकी शादी नहीं हुई तो मुड़िया-पैरी उसी से शादी कर लेती है. 

'रूही' में जाह्नवी कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कहानी का स्ट्रक्चर ये था कि रूही, स्त्री विरोधी समाज की सताई लड़की है और मुड़िया पैरी वो भूत है जो उसे समाज के इस बर्ताव से आजादी दिला सकती है. लेकिन फिल्म अपने मैसेज को सही तरह से पेश नहीं कर सकी जिसके लिए इसकी आलोचना भी हुई. मगर अब वापस 'मुड़िया-पैरी' को देखें तो झारखंड से लेकर गुजरात, और पहाड़ी इलाकों तक उल्टे पैर वाली चुड़ैलों के किस्से बहुत कॉमन है. हॉरर यूनिवर्स ने बस इसे एक सोशल मैसेज देने की कोशिश में ट्विस्ट किया था. 

भेड़िया- यापम
वरुण धवन स्टारर 'भेड़िया' (2022) में सुपरनेचुरल शक्तियां जंगल की रक्षा करती नजर आई थीं. जंगल काटकर सड़क बनाने का प्लान लेकर घूम रहे भास्कर शर्मा (वरुण) को एक भेड़िया काट लेता है और वो हर रात इंसान से भेड़िये में ट्रांसफॉर्म होने लगता है. भेड़िया बनकर भास्कर उन्हीं लोगों की हत्या करता है, जो जंगल को नुकसान पहुंचाने वाले प्लान का हिस्सा हैं. फिल्म दिखाती है कि भास्कर में आई सुपरनेचुरल पावर, एक प्राचीन स्पिरिट से आती है जो जंगल की रक्षा कर रही है.

Advertisement
'भेड़िया' में वरुण धवन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में, घने जंगलों में रहने वाले ट्राइबल लोगों में इस तरह के कई किस्से पॉपुलर हैं. यापम, अरुणाचल प्रदेश की ऐसी ही एक कहानी है. इस कहानी में यापम एक भेड़िया है जो रातों में शिकार करता है और उसका उद्देश्य जंगल की रक्षा करना है. 

मुंज्या- मुंज्या
भारतीय संस्कृति में उपनयन संस्कार को एक पुरुष के छात्र जीवन की शुरुआत माना जाता है. इसी उपनयन संस्कार को मराठी में और कोंकण क्षेत्र में मुंज या मुंजा कहा जाता है. लड़के की शादी के समय 'सोडमुंज' नाम की एक और सेरेमनी होती है, जो छात्र जीवन खत्म होने और गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करने का सिम्बल मानी जाती है. 

मराठी लोककथाओं में एक स्पिरिट का भूत का जिक्र आता है जो मुंज के बाद और सोडमुंज यानी शादी से पहले मर जाता है ये भूत पीपल के पेड़ों पर रहता है और इसका नाम है 'मुंज्या'. हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'मुंज्या' में ऑलमोस्ट यही लोककथा दिखाई गई है, थोड़े बहुत नैरेटिव बदलावों के साथ. 

'मुंज्या' फिल्म से एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

स्त्री 2- मानकाप्या
'स्त्री' के सीक्वल में नजर आ रहे सरकटे प्रेत का जिक्र भी कई लोककथाओं में मिलता है. मुंबई के गिरगांव में, खोताचीवाड़ी नाम की एक जगह है, जहां सरकटे प्रेत की कहानियां मिलती हैं, जिसे 'मानकाप्या' कहा जाता है. इन कहानियों में एक सरकटा प्रेत, रात में अकेले घूमने वालों का शिकार करता बताया जाता है. 

Advertisement

दादर इलाके के शैतान चौकी इलाके का भी एक सरकटे प्रेत से पुराना कनेक्शन है. डी. एन. ए. की एक पुरानी रिपोर्ट में, दादर में जिंदगी के 82 साल काट चुके एक व्यक्ति ने ये कनेक्शन बताया था. किस्सा ये था कि दादर के गोखले रोड जंक्शन पर एक समय कुछ भी नहीं हुआ करता था. दूर-दूर तक मेथी के खेत फैले हुए थे और रात में एक सरकटा भूत निकलता था, जो अंधेरे में अकेले घूमने वालों की गर्दन काट देता था. 

उस समय, इस इलाके का सबसे करीबी पुलिस स्टेशन करीब 3 किलोमीटर दूर माहिम में था इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती थी. इसी वजह से इस इलाके का नाम 'शैतान चौकी पड़ा'. मुंबई में आज भी दादर पुलिस स्टेशन के पास इस जगह को लोग शैतान चौकी के नाम से जानते हैं. 

'स्त्री 2' के ट्रेलर में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: यूट्यूब)

'स्त्री 2' में फिल्म की कहानी में आ रहा सरकटा प्रेत, इसी किस्से से इंस्पायर लगता है. लेकिन हॉरर यूनिवर्स की बाकी फिल्मों की तरह यकीनन इसे भी, एक सोशल मैसेज के ट्विस्ट के साथ दिखाया जाएगा. हॉरर फिल्में ऑडियंस थिएटर में बैठे हुए भले ही भूत से डर महसूस करती हो, लेकिन मुद्दा ये डर नहीं होता. 

Advertisement

एक अच्छी हॉरर कहानी में भूत का भय दिखाकर, किसी सामाजिक बुराई का उपचार बताया जाता है. और कोई भी हॉरर फिल्म जनता को उतना ही इम्प्रेस करती है, जितना उसका सोशल मैसेज. 6 साल पहले 'स्त्री' ने जोरदार कॉमेडी के साथ ये मैसेज डिलीवर करने में कोई गलती नहीं की थी. अब देखना है कि 15 अगस्त को रिलीज हो रही 'स्त्री 2' वैसा कमाल दोहरा पाती है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement