Advertisement

Shaitaan ने 6 दिन में लगाई सेंचुरी, आर्टिकल 370 से आगे निकली Ajay Devgn की फिल्म

अजय देवगन की फिल्म अब 2024 में बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जल्द ही ये शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को भी पीछे छोड़ देगी, जिसने वर्ल्डवाइड 145 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था.

'शैतान' में अजय देवगन, ज्योतिका 'शैतान' में अजय देवगन, ज्योतिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन स्टारर 'शैतान' जनता को सीट से चिपकाए रखने वाला हॉरर एक्सपीरियंस देने में कामयाब साबित हो रही है. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'शैतान' को क्रिटिक्स से रिव्यूज भी अच्छे मिले और जनता से मिला वर्ड ऑफ माउथ भी पॉजिटिव रहा. पहले ही दिन से 'शैतान' ने दमदार कमाई शुरू कर दी. 

पहले वीकेंड में ही 55 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ 'शैतान' हिट साबित हो गई. मंडे टेस्ट में फिल्म की कमाई पर थोड़ा ब्रेक जरुर लगा, मगर इसके बाद भी 'शैतान' ने सॉलिड कमाई जारी रखी. अब रिपोर्ट्स हैं कि 6 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल कर डाला है. 

Advertisement

इंडिया में 75 करोड़ पार 
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि बुधवार को अजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ से 6.5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. मंगलवार को 'शैतान' ने 6.5 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था यानी बुधवार को फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट भले आई हो, मगर ये लगभग एक ही लेवल पर रोजाना कमाई कर रही है. 

बुधवार तक अजय की 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर 69 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया था और बुधवार की कमाई के बाद ये आंकड़ा बड़े आराम से 75 करोड़ के पार पहुंच गया है. 

'आर्टिकल 370' से आगे निकली 'शैतान' 
अजय की फिल्म ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 113 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है. फरवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई 'आर्टिकल 370' ने अबतक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 92 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. 

Advertisement

अब 'शैतान' ने 6 ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगाकर 'आर्टिकल 370' को पीछे छोड़ दिया है. अजय देवगन की फिल्म अब 2024 में बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जल्द ही ये शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को भी पीछे छोड़ देगी, जिसने वर्ल्डवाइड 145 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. जनवरी में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' ने वर्ल्डवाइड 330 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था और इस साल बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement