Advertisement

जब शक्ति कपूर के डायलॉग को बोलने पर 35 लोगों खानी पड़ी जेल की हवा

फिल्म तोहफा में शक्ति कपूर द्वारा बोला गया फेमस डायलॉग 'आऊ ललीता' आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस डायलॉग ने 35 लोगों को जेल की हवा खिला दी थी. शक्ति कपूर की जुबानी जानें आखिर क्या था माजरा..

शक्ति कपूर शक्ति कपूर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • इस फिल्म को देखने के बाद 35 लोग हुए थे गिरफ्तार
  • एक वक्त विलेन के रोल से ऊब चुके थे शक्ति
  • अतरंगी डायलॉग्स ने बनाया फेमस

शक्ति कपूर का नाम इंडस्ट्री के टॉप विलेन में शुमार है. अपने विलेन किरदार के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहने वाले शक्ति की यही अदा उन्हें सबसे जुदा करती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि शक्ति बॉलीवुड में विलेन को एक नया आयाम दिया है. 

क्या आप जानते हैं फिल्मों में विलेन के विविधरंगी किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर एक वक्त विलेन के किरदार से ऊब चुके थे. आजतक से बातचीत के दौरान शक्ति कहते हैं, जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, मैं विलेन के रोल से ऊब रहा था. एक वक्त ऐसा भी था कि मैंने सोच लिया था कि अब विलेन नहीं बनना है. 

Advertisement

Exclusive: एक कमरे में रहने को मजबूर प्रत्युषा बनर्जी के पैरेंट्स, बेटी का केस लड़ने में गंवा बैठे सबकुछ

 

 

फिरोज खान मेरी हंसी से डर गए थे 

शक्ति आगे कहते हैं, 'रोजाना तीन से चार फिल्में शूट किया करता था. सुबह भी वही डायलॉग बोल रहा हूं और दोपहर-शाम भी कुछ ऐसे ही डायलॉग के बीच सीन पूरे कर रहा हूं. आप देखें, तो फिल्मों में विलेन के डायलॉग्स में ज्यादातर समान ही रहे हैं. दस तक गिनते हुए नीचे नहीं आया, तो जान से मार दूंगा, तीन तक गिनते नीचे नहीं आया, तो तेरी मां को मार दूंगा... वही हंसी और वही ड्रामा. विलेन हर सीन पर जोर से ठहाका लगाता रहता है. और मुझे खुद की हंसी पसंद ही नहीं थी. फिल्म कुर्बानी में ही मुझे खुद की हंसी अच्छी लगी थी. वो ऐसी साइको वाली हंसी थी, जिसे देखकर फिरोज खान भी बोल उठे थे कि यार शक्ति तेरी हंसी ने मुझे डरा दिया.'

Advertisement

जब एक्टर्स को भुगतना पड़ा आउटसाइडर होने का खामियाजा, स्टारकिड्स से कर दिए गए रिप्लेस

मेरे बोला हर डायलॉग पॉपुलर हो जाता है

शक्ति कहते हैं, 'मैं विलेन के किरदार के साथ कुछ नयापन लाना चाहता था. फिर विलेन बनकर कॉमिडी करने लगा. मेरे तकिया कलाम सब पॉपुलर होने लगे. 'नंदू सबका बंधू', 'आऊ ललीता', 'चप्पू चलाए छप्पू', जो-जो दिमाग में आता था, मैं कह देता था. खुशी इस बात की थी कि सब हिट भी होने लग गए. इस बीच फिल्म आई तोहफा, जिसका डायलॉग था 'आऊ ललीता'. कितना गंदा विलेन था वो, लेकिन ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला.'

तब 35 लोग हो गए थे गिरफ्तार

'जब मेरी फिल्म तोहफा रिलीज हुई थी. उस दिन पूरे देश में 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोप यह था कि फिल्म देखने के बाद लड़के कॉलेज के बाहर लड़कियों को 'आऊ आऊ' कहकर छेड़ रहे थे. यह खबर पक्की थी, क्योंकि न्यूजपेपर पर भी छपी थी. ऐसी भी पॉपुलैरिटी रही थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement