
80-90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले सुपरस्टार गोविंदा, आज एक अच्छी फिल्म में काम करने के लिए जूझ रहे हैं. जहां उनकी फिल्में एक वक्त पर रिलीज होते ही हिट हो जाती थीं, वहीं आज वो बड़े पर्दे से गायब हैं. फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं.
'गोविंदा की शूटिंग देखने पहुंचे थे आमिर'
गोविंदा को लोग आज भी उनके टैलेंट और डांस के लिए जानते हैं. गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि शुरुआती दौर में वो सेट पर लेट आया करते थे, लेकिन अपना काम कम समय में पूरा करके ही दूसरी फिल्म के सेट पर जाते थे. वो एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग भी करते थे. बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने गोविंदा के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में गोविंदा के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया था जो सुपरस्टार आमिर खान से जुड़ा है.
शक्ति कपूर ने बताया था, 'मुझे याद है एक बार गोविंदा और मैं, हैदराबाद में कव्वाली का सीन शूट कर रहे थे स्टेज पर. वो एक मुकाबले की तरह था, हम दोनों के बीच. मैंने दूर से भीड़ के अंदर एक कोने में खड़ा छोटे कद का लड़का देखा. जब मैंने उसे देखा तो मुझे लगा कि मैंने इसे पहले कहीं देखा है. कुछ देर बाद मैंने ध्यान दिया तो देखा वहां आमिर खान खड़े थे.'
'गोविंदा सेट पर आधे घंटे जल्दी आने लगे हैं'
शक्ति कपूर ने आगे कहा था, 'मैंने आमिर खान से पूछा था कि सर आप यहां क्या कर रहे हैं? कोई इनके लिए कुर्सी और चाय लेकर आओ. उन्होंने कहा था कि मैं यहां सिर्फ ये देखने आया हूं कि कैसे गोविंदा गानों के बोल आसानी से मैच कर लेते हैं और कैसे वो एक ही बारी में लंबा सीन शूट कर लेते हैं. मैं गोविंदा का बहुत बड़ा फैन हूं.'
साल 2019 में गोविंदा की एक फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी जिसका नाम था 'रंगीला राजा'. उस फिल्म में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर भी शामिल थे. उन्होंने उसी दौरान एक इंटरव्यू में बताया था कि इतने सालों में गोविंदा में क्या बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा था- इतने सालों में गोविंदा के अंदर एक बदलाव ये आया है कि वो टाइम पर सेट पर पहुंचते हैं. पहले वो सुबह 9 की शिफ्ट में रात के 9 बजे पहुंचते थे. अब वो सुबह 9 बजे की शिफ्ट में सुबह 8.30 बजे ही पहुंच जाते हैं. इनसिक्योरिटी आदमी को कहां से कहां पहुंचा देती है. अब वो बहुत प्रोफेशनल हैं और पूरी इंडस्ट्री ये बात जानती है.
गोविंदा के सेट पर लेट आने के किस्से भी कई सारे हैं. प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने भी एक बार बताया था कि वो 70 लोगों के साथ स्विट्जरलैंड में उनकी फिल्म 'हीरो नंबर 1' की शूटिंग करने पहुंचे थे. जहां गोविंदा बाद में अपने आप आने वाले थे. तीन दिन बीत चुके थे, लेकिन गोविंदा वहां नहीं पहुंचे. जब प्रोड्यूसर ने उन्हें कॉल किया, तब जाकर वो वहां आए और स्विट्जरलैंड में लैंड होते ही चंद लम्हों में उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी.