Advertisement

फिरंग बॉयफ्रेंड जैम्स संग शादी रचाने जा रहीं Shama Sikander? ऐसी है चर्चा

शमा और जेम्स इस महीने शादी के बंधन में बंधते नजर आएंगे. यह काफी इन्टिमेट सेरेमनी होगी. इसमें केवल परिवार औऱ करीबी दोस्त ही शामिल रहेंगे. कहा जा रहा है कि दोनों के परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

जेम्स मिलिरोन, शमा सिकंदर जेम्स मिलिरोन, शमा सिकंदर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • फरवरी में ही होगी शादी
  • 19 फरवरी को हो रही फरहान-शिबानी की शादी
  • शमा और जेम्स की होगी क्रिश्चियन वेडिंग

टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कपल्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं. फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर 19 फरवरी में शादी के बंधन में बंधते नजर आएंगे. विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर भी इस हफ्ते ट्रडिशनल वेडिंग करेंगे. अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो चुका है. शमा सिंकदर अपने फिरंग बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरोन संग सात फेरे लेंगी. दोनों ने पिछले साल सितंबर के महीने में पेंडेमिक के चलते शादी पोस्टपोन कर दी थी. अब कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे. 

Advertisement

शादी के बंधन में बंधेंगे शमा और जेम्स
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शमा और जेम्स इस महीने शादी के बंधन में बंधते नजर आएंगे. यह काफी इन्टिमेट सेरेमनी होगी. इसमें केवल परिवार औऱ करीबी दोस्त ही शामिल रहेंगे. कहा जा रहा है कि दोनों के परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. जेम्स के पैरेंट्स जल्द ही मुंबई आएंगे. हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

कुछ दिनों पहले शमा सिकंदर ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अपनी शादी को लेकर खुलकर बताया था. शमा ने कहा था कि जल्द ही मैं और जेम्स शादी करेंगे. इसी साल हम सात फेरे लेंगे. वैलेंटाइन डे के मौके पर भी शमा सिकंदर ने जेम्स संग कुछ रोमांटिक पलों का कोलाज बनाकर एक वीडियो शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "हैप्पी वैलेंटाइन डे सभी को, आज के दिन मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी को अपना जीवनसाथी मिले जो आपको खूब प्यार करता हो."

Advertisement

जब शमा सिकंदर ने झेला यौन उत्पीड़न, डायरेक्टर ने कहा था- यहां तुम्हें कोई नहीं छोड़ेगा

शमा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर कहर बरपाती हैं. शमा की इंस्टा प्रोफाइल उनके ग्लैमरस होने के सबूत कई बार दे चुकी हैं. शमा की गॉर्जियस तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. शमा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लेकर चर्चा में रहती हैं. शमा अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. चाहे वो मीटू मूवमेंट पर बोलना हा या प्लास्टिक सर्जरी कराने की खबरों पर रिएक्ट करना. शमा ने कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement