
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट की पिछले कुछ दिनों से ब्रेकअप की चर्चा हो रही है. दोनों ही शोबिज के मोस्ट लव्ड कपल थे. इनका रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में प्यार परवान चढ़ा था, लेकिन ज्यादा समय तक टिक न सका. रिपोर्ट्स की मानें तो शमिता शेट्टी और राकेश बापट का ब्रेकअप हो चुका है. दोनों के फैन्स काफी निराश हैं.
राकेश बापट और शमिता शेट्टी जब रिलेशनशिप में थे तो दोनों का पब्लिक में साथ में अपीयरेंस देना तय था. कई बार इन्हें डिनर और लंच पार्टीज में साथ में स्पॉट किया गया. हालांकि, जब ब्रेकअप हुआ तो दोनों में से किसी ने भी इस बात को कन्फर्म करना जरूरी नहीं समझा. इन्हीं सबके बीच कहीं न कहीं शमिता शेट्टी ने यह साफ कर दिया है कि वह अब राकेश बापट के साथ नहीं हैं, और यह उनकी पोस्ट से नजर आता है.
शमिता शेट्टी को आंटी कहने से नाराज हुईं शिल्पा शेट्टी, तेजस्वी पर किया ये कमेंट
शमिता का दो टुक जवाब
सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर की जो ब्रेकअप से जुड़ी थी. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बेस्ट रिलेशनशिप्स का भी अंत होता है, लेकिन मेरे पास कोई च्वॉइस नहीं थी." दरअसल, यह पोस्ट शमिता शेट्टी ने एक ब्रैंड के लिए की है, लेकिन फैन्स एक्ट्रेस ने राकेश बापट संग ब्रेकअप को लेकर सवाल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "मुझे मजा आ रहा है कि शमिता किस तरह मीडिया को पलटवार दे रही हैं." एक और फैन ने लिखा, "हा हा, विटी लाइन्स. उम्मीद करता हूं कि लोगों को उनका जवाब मिल गया होगा."
शमिता-राकेश का हुआ ब्रेकअप? 6 महीने पहले हुआ प्यार, शादी की थी तैयारी!
पिछले दिनों एक सूत्र ने मीडिया संग बातचीत में बताया था कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए काफी इज्जत है. दोनों ही आगे अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे. हाल ही में दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ में शूट किया है जो जल्द ही रिलीज किया जाएगा. फैन्स दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर काफी खुश हो जाएंगे, लेकिन रियल लाइफ में अब दोनों साथ नहीं हैं.