Advertisement

शिल्पा-राज के सपोर्ट में फिर सामने आईं बहन शमिता, लिखा- ये सिर्फ एक छोटी सी चिंगारी है

शमिता शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास नोट साझा किया है. उन्होंने लिखा, "कभी-कभी आपके अंदर की ताकत एक बड़ी आग की लौ की तरह नहीं होती है, जिसे हर कोई देख सके. यह सिर्फ एक छोटी सी चिंगारी है. आपको यह मिल गया है, चलते रहो."

शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • शमिता का बहन श‍िल्पा को सपोर्ट
  • राज-शिल्पा के लिए लिखा खास नोट
  • बहन का बढ़ाया हौसला

राज कुंद्रा के अश्लील फिल्में बनाने के रैकेट मामले में हर रोज कई नए खुलासे हो रहे हैं. पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा की वजह से शिल्पा शेट्टी की लाइफ पर भी नेगेटिव असर पड़ रहा है. राज के खिलाफ कई बड़े खुलासों के बाद शक की सुई अब शिल्पा शेट्टी पर भी लटकती हुई दिखाई दे रही है. इस पूरे मामले में शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी अपनी बहन को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं. शमिता शेट्टी ने एक बार शिल्पा-राज के सपोर्ट में एक खास नोट शेयर किया है. 

Advertisement

शिल्पा-राज के सपोर्ट में शमिता का खास नोट

शमिता शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास नोट साझा किया है. उन्होंने लिखा, "कभी-कभी आपके अंदर की ताकत एक बड़ी आग की लौ की तरह नहीं होती है, जिसे हर कोई देख सके. यह सिर्फ एक छोटी सी चिंगारी है. आपको यह मिल गया है, चलते रहो."

शमिता ने अपने नोट में आगे लिखा, "आपकी एनर्जी को लोग किस तरह लेते हैं, यह आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. आप जो कुछ भी कहते हैं या करते हैं, वो लोगों के उन लेंस से फिल्टर हो जाता है, जिन पर्सनल मुद्दों से वो उस समय गुजर रहे होते हैं, जो आपके बार में नहीं है. बस अपने काम को जितना हो सके उतनी ईमानदारी और प्यार से करते रहें."

'हॉलीवुड मॉडल की तरह करो एक्सपोज, HotShot के लिए राज कुंद्रा ने किया था अप्रोच' शर्लिन चोपड़ा का दावा 

Advertisement

यहां पढ़ें शमिता का खास मैसेज-

फरहान अख्तर से कब शादी करेंगी शिबानी दांडेकर? एक्ट्रेस ने वेडिंग प्लान्स को लेकर कही ये बात 

बता दें कि शमिता ने अपने इस नोट में शिल्पा या राज किसी को टैग नहीं किया है. इसलिए माना जा सकता है कि पोर्नोग्राफी केस में फंसते जा रहे राज और बहन शिल्पा दोनों के सपोर्ट में शमिता ने यह खास पोस्ट लिखा है. 

आरोपों में फंसते जा रहें राज-शिल्पा
पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट कारोबारी राज कुंद्रा और श‍िल्पा शेट्टी पर सेबी ने भी कार्रवाई कर दी है. शिल्पा और राज के साथ वियान इंडस्ट्रीज को भी शेयर कारोबार में इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement