Advertisement

पिता के स्टूडियो में जूनियर आर्टिस्ट थे शम्मी कपूर, कई फ्लॉप फिल्मों के बाद मिली पहचान

लेजेंडरी एक्टर शम्मी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत पिता के स्टूडियो में एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्हें इस काम के लिए महीने के 50 रुपये मिलते थे.

शम्मी कपूर शम्मी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

बॉलीवुड को लेकर हमेशा से ऐसी धारणा रही है कि इंडस्ट्री में स्टार किड्स को ज्यादा प्रिफरेंस दी जाती है और उन्हें आसानी से काम मिल जाता है. हो सकता है कि कई बार ये सही भी होता हो मगर इस बात को नहीं झुठलाया जा सकता कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए एक एक्टर को अपने टैलेंट और हार्ड वर्क पर निर्भर रहना पड़ता है. बॉलीवुड एक्टर शम्मी कपूर भले ही स्टार किड थे मगर उन्हें इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. जन्मदिन के दिन बता रहे हैं शम्मी कपूर के जीवन के संघर्ष की कहानी.  

Advertisement

शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर, 1931 को मुंबई में हुआ. शम्मी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत पिता के स्टूडियो में एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की. उन्हें इस काम के लिए महीने के 50 रुपये मिलते थे. शम्मी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात को कबूला था कि करियर की शुरुआत में पहली हिट फिल्म पाने के लिए भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. लंबे वक्त बाद उन्हें पहली हिट मिली इसके बाद उनकी फिल्में चलने लगी. वे मानते थे कि थिएटर में काम करने में वे इस तरह ढल गए थे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुर पकड़ने में उन्हें समय लगा. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शम्मी कपूर ने साल 1952 में जीवन ज्योति फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. इसी साल उनकी एक और फिल्म रेल का डिब्बा भी रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कई फिल्मों बाद चखा सफलता का स्वाद

इसके बाद कुछ और ऐसे फिल्में रहीं जिनमें शम्मी कपूर को सफलता नहीं मिली. करीब 7-8 फिल्में लगातार फ्लॉप देने के बाद उन्हें पहली हिट मिली. साल था 1957 और फिल्म थी तुमसा नहीं देखा. इसके बाद ऐसा नहीं था कि फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला रुक गया. मगर शम्मी कपूर हिट फिल्में भी देने लग गए थे. शम्मी कपूर ने दिल दे के देखो, जंगली प्रोफेसर, ब्लफ मास्टर, कश्मीर की कली, तीसरी मंजिल, ब्रह्मचारी, प्रिंस, बीवी ओ बीवी, रॉकी, विधाता, हीरो, चमत्कार, प्रेम रोग, प्रेम ग्रंथ, सैंडविच और रॉकस्टार जैसी फिल्मों में काम किया. 14 अगस्त, 2011 को अपनी मस्ती भरे अंदाज के लिए बॉलीवुड के एल्विस प्रेसली कहे जाने वाले शम्मी कपूर का निधन हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement