Advertisement

Shamshera Box Office Collection Day 6: 'शमशेरा' ने हफ्तेभर में चाटी धूल, नहीं कर पाई बड़ी कमाई

रणबीर कपूर की 'शमशेरा' रिलीज के बाद से ही कमाई करने में स्ट्रगल कर रही हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन उम्मीद से बेहद कम कमाई की थी. इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये था. अपने पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए. अब इसका छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने चार साल बाद फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी. लेकिन अफसोस उनका कमबैक जोरदार होने की बावजूद फ्लॉप रहा. 'शमशेरा' से जबरदस्त बॉक्स ऑफिस (Shamshera Box Office Collection) परफॉरमेंस की उम्मीद फैंस और फिल्म से जुड़े स्टार्स को थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 'शमशेरा' की कमाई हफ्तेभर में ही सिमट कर रह गई है.

Advertisement

फ्लॉप हुई शमशेरा

'शमशेरा' (Shamshera Flop) ने रिलीज के पहले दिन उम्मीद से बेहद कम कमाई की थी. इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये था. अपने पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'शमशेरा' ने अपने छठे दिन 2.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह नंबर्स बेहद निराश करने वाले हैं.

इसी के साथ माना जा रहा है कि 'शमशेरा' (Shamshera First Week Collection) की कमाई पहले हफ्ते के अंत तक 40 करोड़ रुपये हो जाएगी. इसकी लाइफटाइम कमाई के 65-75 करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद अभी भी जताई जा रही है. दूसरी तरफ माना यह भी जा रहा है कि 40 करोड़ रुपये के आंकड़े से आगे बढ़ना इस फिल्म के लिए काफी मुश्किल होगा.

Advertisement

ये है कहानी 

फिल्म की कहानी की बात करें तो 'शमशेरा' एक ट्राइब की ब्रिटिश शासन से आजादी की कहानी है. इसमें रणबीर कपूर ने डबल रोल निभाया है. उनके साथ फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं. रणबीर के किरदार शमशेरा और संजय के किरदार शुद्ध सिंह के बीच टक्कर भी फिल्म में देखने मिली है. इस एक्शन ड्रामा में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने ग्लैमर का तड़का लगाया है.

डायरेक्टर का कमबैक भी फेल

'शमशेरा' का निर्देशन करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने किया है. सात सालों में यह उनकी बनाई पहली फिल्म है. रणबीर के साथ करण मल्होत्रा का कमबैक भी फ्लॉप साबित हुआ. इस फिल्म में रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा जैसे स्टार्स भी अहम किरदार निभाते दिखे हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है.

रणबीर कपूर के बाकी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की इस फैंटसी फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन और मौनी रॉय (Mouni Roy) होंगे. 9 सितम्बर 2022 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस को 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) से भी बड़ी उम्मीदें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement