Advertisement

Shamshera Song Ji Huzoor Release: चिल्लर पार्टी संग रणबीर कपूर का जबरदस्त डांस, फैंस को पंसद आई शमशेरा की 'जी हुजूरी'

फिल्म शमशेरा का पहला गाना जी हुजूर रिलीज हो गया है. इस गाने की सबसे स्पेशल चीज है रणबीर कपूर का उम्दा डांस. पिछले काफी वक्त से रणबीर के डांसिंग स्किल्स लोगों को देखने को नहीं मिल रहे थे. अब फैंस की यकीनन सारी शिकायतें दूर होने वाली हैं. शमशेरा सिनेमाघरों में 22 जुलाई को रिलीज होगी.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 22 जुलाई को रिलीज होगी शमशेरा
  • फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स
  • रणबीर संग दिखेंगी वाणी कपूर

लगता है रणबीर कपूर के फैंस के अच्छे दिन आ गए हैं. तभी तो उन्हें अपने फेवरेट स्टार से जुड़ी खबरें बैक टू बैक सुनने को मिल रही हैं. कुछ दिनों पहले ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ था, फिर शमशेरा का हुआ. इसके बाद रणबीर के पापा बनने की गुडन्यूज मिली और अब उनकी फिल्म शमशेरा का पहला गाना जी हुजूर रिलीज हो गया है.

Advertisement

कैसा है शमशेरा का पहला गाना?

मतलब ये कि रणबीर कपूर ने अपने फैंस को खुश करने के कई मौके दे डाले हैं. फिल्म शमशेरा का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए मूवी का पहला गाना जी हुजूर किसी ट्रीट से कम नहीं है. गाना जबरदस्त बन पड़ा है. फैंस को रणबीर कपूर का ये गाना काफी पसंद आ रहा है. उन्हें रणबीर कपूर की जी हुजूरी मस्त लगी है. गाने को आदित्य नारायण ने गाया है और म्यूजिक कंपोज किया है मिथुन ने. लिरिक्स भी मिथुन के हैं. 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Amna Ilyas ने सोफे पर लेटकर दिया पोज, एक्सप्रेशंस का उड़ा मजाक, ट्रोल्स बोले- बस मरने वाली है

देखें गाना...

रणबीर का कमाल का डांस

इस गाने की सबसे स्पेशल चीज है रणबीर कपूर का उम्दा डांस. ये तो हम सभी जानते हैं रणबीर कमाल के डांसर हैं. लेकिन पिछले काफी वक्त से रणबीर के डांसिंग स्किल्स लोगों को देखने को नहीं मिल रहे थे. अब फैंस की यकीनन सारी शिकायतें दूर होने वाली हैं. जी हुजूर गाने में रणबीर कपूर अपने डांस का दम दिखा रहे हैं. सिनेमेटोग्राफी कमाल की है. रणबीर मस्तमौला बनकर झूम रहे हैं. चिल्लर पार्टी संग रणबीर कपूर का ये डांस धमाल देखकर आपको भी मजा आ जाएगा.

Advertisement

Udaipur Killing: कन्हैयालाल की हत्या से गुस्से में सेलेब्स, लकी अली ने मांगा इंसाफ, बोले- हत्यारों पर मुस्लिम सजा थोंपे

शमशेरा सिनेमाघरों में 22 जुलाई को रिलीज होगी. इसे तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. शमशेरा के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है. शमशेरा में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे. रणबीर ने पिता और बेटे  का रोल प्ले किया है. ये पहली बार होगा जब रणबीर डबल रोल में दिखेंगे. मूवी में संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे.

तो आप भी बताना ना भूलें आपको कैसा लगा शमशेरा का ये पहला गाना.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement