Advertisement

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुचेंगे अमिताभ! सुरों से सजेगी शाम, अदा शर्मा करेंगी शिव तांडव स्तोत्र का लाइव पाठ

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में अम‍िताभ बच्चन, आल‍िया भट्ट, शंकर महादेवन, शान और मोहित चौहान समेत टॉलीवुड और भोजपुरी के कई बड़े कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हो गई है.

Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो गया है. इस बार महाकुंभ में परफॉर्म करने के लिए बड़े-बड़े कलाकारों को भी निमंत्रण भेजा गया है. ऐसे में मशहूर गायक शंकर महादेवन, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति जैसे पॉपुलर सिंगर भी प्रयागराज में परफॉर्म करने वाले हैं.

कल्चर मिनीस्ट्री के अनुसार इस महाकुंभ के ओपनिंग डे पर शंकर महादेवन अपनी परफॉर्मेंस देंगे. तो वहीं, सिंगर रमोहित अपने संगीत से इस कार्यक्रम का समापन करेंगे. इनके अलावा कैलाश खेर, हंस राज हंस, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति और मैथिली ठाकुर जैसे बड़े-बड़े  कलाकार भी अपना परफॉर्मेंस देंगे.

Advertisement

कौन कब करेगा परफॉर्म

परफॉर्मेंस में क्लासिकल म्यूजिक से लेकर फोक डांस तक सब कुछ रहेगा. रवि त्रिपाठी (25 जनवरी), साधना सरगम ​​(26 जनवरी), शान (27 जनवरी) और रंजनी और गायत्री (31 जनवरी) सब-सब अलग दिनों में अपना परफॉर्मेंस देंगे. इसके अलावा कैलाश खेर (23 फरवरी), और मोहित चौहान का ग्रैंड फिनाले (24 फरवरी) को होगा. ये परफॉर्मेंस कुंभ मेला मैदान में गंगा पंडाल में होगा. इस महांकुभ में लगभग 15,000 कलाकारों को एक साथ देखा जाएगा. जो अलग-अलग दिन में अपना परफॉर्म करेंगे.

कई बड़े स्टार्स लगाएंगे संगम में डुबकी

इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार, 'कई बॉलीवुड सेलेब्स संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ इस इवेंट को भी अटैंड कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है की बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म के कई बड़े स्टार भी संगम में डुबकी लगाने के लिए आ सकते हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुप जलोटा, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, राखी सावंत समेत कई बड़े सेलेब्रेटी की आने की उम्मीद हैं.

Advertisement

अदा करेंगी शिव तांडव 

वहीं फिल्म 'द केरल' स्टोरी' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा महाकुंभ मेला में स्पेशल लाइव परफॉर्मेंस करेंगी. अदा इसके लिए शिव तांडव स्तोत्र का लाइव पाठ करने वाली हैं. अदा भगवान शिव की भक्त हैं.

महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हो गया है और 26 फरवरी को शिवरात्री पर समाप्त होगा. इस दौरान देश-विदेश से लगभग 40 करोड़ लोगों की आने की उम्मीद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement