Advertisement

आर्थिक तंगी से गुजर चुके हैं शरद केलकर, एक समय था जब नहीं था बैंक बैलेंस

मनीष पॉल के पॉडकास्ट में शरद केलकर ने आर्थिक तंगी और स्ट्रगल के बारे में खुलकर बताया. शरद ने कहा, "कोई व्यक्ति स्ट्रगल नोटिस नहीं करता है. आप दिल्ली से आए हैं, मैं ग्वालियर से हूं. लोग देखते हैं कि हमारे पास मर्सैडीज है, हम अच्छे कपड़े पहनते हैं, ग्रूम होकर रहते हैं. वे पीछे की स्टोरी नहीं जानते हैं.

शरद केलकर शरद केलकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • शरद केलकर ने बयां किया दर्द
  • बताया नहीं था बैंक बैलेंस
  • मेहनत करके बनाई खुद की राह

एक्टर शरद केलकर टैलेंटेड स्टार्स में शुमार किए जाते हैं. बड़े पर्दे पर शरद केलकर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया है. इन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत टीवी से की थी, लेकिन आज यह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी परफॉर्मेंस से जाने जाते हैं. पहले शरद केलकर फिटनेस ट्रेनर थे. फिल्म 'बाहुबली' के लिए इन्होंने हिंदी में डबिंग की थी. इन्होंने 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'भूमि', 'बादशाहो', 'लक्ष्मी', 'हाउसफुल 4' समेत कई फिल्म्स में शानदार भूमिकाएं निभाई हैं. मगर, शरद की लाइफ फूलों से भरी नहीं थी. इन्होंने कई समस्याओं को पार कर यह मुकाम हासिल किया है. 

Advertisement

शरद ने बयां किया दर्द
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में शरद केलकर ने आर्थिक तंगी और स्ट्रगल के बारे में खुलकर बताया. शरद ने कहा, "कोई व्यक्ति स्ट्रगल नोटिस नहीं करता है. आप दिल्ली से आए हैं, मैं ग्वालियर से हूं. लोग देखते हैं कि हमारे पास मर्सैडीज है, हम अच्छे कपड़े पहनते हैं, ग्रूम होकर रहते हैं. वे पीछे की स्टोरी नहीं जानते हैं. मेरी लाइफ में, मेरे पास जो क्रेडिट कार्ड्स थे वे खत्म होते जा रहे थे, मेरे पास बैंक बैलेंस नहीं था, मेरे ऊपर जिम्मेदारियां बहुत थीं. मुझे लोन चुकाने थे, मेरे क्रेडिट कार्ड में पैसे नहीं थे." 

मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रियल व्यक्ति को जानिए. उनकी जिंदगी, स्ट्रगल और बहुत कुछ. कल रिलीज हो रहा है." वर्कफ्रंट की बात करें तो शरद केलकर जल्द ही फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह राम करण नायर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म 'जर्सी' में शरद कृष देशमुख के किरदार में नजर आएंगे. इनके पास फिल्म 'देजा वू' भी है. 

Advertisement

बचपन में हकलाते थे द फैमिली मैन एक्टर शरद केलकर, होते थे बुली

फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाले हैं जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक ने संभाला है. इस फिल्म में अजय देवगन एक आईएएफ स्वाड्रन लीडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी मुख्य किरदार में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement