Advertisement

'जब तक है जान' में शाहरुख को देखकर बेहोश हो गए थे फैैमिली मैन के JK, जाने पूरा किस्सा

शारिब ने खुलासा किया कि जब शाहरुख खान ने अपना परिचय दिया तो वह 'लगभग बेहोश' हो गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन उनके लिए हमेशा खास और यादगार रहेगा. यश चोपड़ा की हिट फिल्म में, शारिब ने जैन की भूमिका निभाई, जो शाहरुख खान के करैक्टर समर के सबसे अच्छे दोस्त थे.

शारिब हाशमी-शाहरुख खान        शारिब हाशमी-शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • शाहरुख को देखकर शारिब हुए थे बेहोश
  • कंगना रनौत संग फिल्म में नजर आएंगे शारिब

साल 2012 में फिल्म 'जब तक है जान' में शाहरुख खान के साथ एक ही मंच साझा करने वाले शारिब हाशमी ने सेट पर सुपरस्टार से मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया को याद किया. शारिब ने खुलासा किया कि जब शाहरुख खान ने अपना परिचय दिया तो वह 'लगभग बेहोश' हो गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन उनके लिए हमेशा खास और यादगार रहेगा. यश चोपड़ा की हिट फिल्म में, शारिब ने जैन की भूमिका निभाई, जो शाहरुख खान के करैक्टर समर के सबसे अच्छे दोस्त थे. इन एक्टर्स के अलावा, फिल्म जब तक है जान में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी किरदार निभाया था.

Advertisement

शाहरुख को देखकर शारिब हुए बेहोश 
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में, शारिब ने कहा, "मेरे शूटिंग के पहले दिन के साथ-साथ यह मेरा पहला सीन भी था, जब समर (शाहरुख खान) मेरे करैक्टर जैन के चेहरे से बेडशीट हटा देते हैं. मैं उस सीन के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ रिहर्सल कर रहा था." 

उन्होंने आगे कहा, "एक बार जब बेडशीट हटाई गई तो मैंने देखा कि शाहरुख खुद वहां खड़े हैं. उन्होंने मुझसे कहा, "हाय, मैं शाहरुख हूं," और मैं लगभग बेहोश हो गया था. शारिब ने कहा कि पैकअप के बाद शाहरुख खान ने उनकी तारीफ की और कहा कि उन्हें उनके साथ काम करने में मजा आया."

फिल्म कबीर सिंह को पूरे हुए 2 साल, कियारा बोलीं- जून मेरे लिए लकी

चर्चा में पूनम पांडे, बोलीं- क्र‍िकेट चालू है, भारत जीता तो क्या फिर मैं...

Advertisement

इस फिल्म में नजर आएंगे शारिब 
शारिब हाशमी को हाल ही में एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया, जिसमें उन्होंने मुख्य अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ एक खुफिया एजेंट जेके तलपड़े की भूमिका निभाई थी. इसके बाद, शारिब 'धड़क' का हिस्सा होंगे, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म 'जब तक है जान' यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 2012 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके बेटे आदित्य द्वारा उनके बैनर यश राज फिल्म्स के तहत स्क्रीनप्ले, लेखन और निर्माण किया गया है, जिसमें शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अहम किरदार निभाया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement