Advertisement

सलमान-अनुष्का की फिल्म के लिए दिया ऑडिशन, हुई रिजेक्ट, इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी पाने को तरसी एक्ट्रेस

हाल ही में एक इंटरव्यू में शरवरी ने अपनी जर्नी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म से पहले उन्होंने सलमान खान, अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन YRF की टॉप मूवीज के लिए वो रिजेक्ट हो गई थीं.

शरवरी वाघ शरवरी वाघ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने फिल्म इंडस्ट्री में वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' से कदम रखा था. फिर ये 'बंटी और बबली 2' में नजर आईं, लेकिन कुछ खास पहचान नहीं मिली. हाल ही में शरवरी की फिल्म 'मुंज्या' रिलीज हुई है जो कि एक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म के लिए शरवरी ने इंतजार किया और मेहनत भी. उम्मीद की कि वो फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमा पाएंगी. लेकिन ऐसा हो पाता है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने किया खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में शरवरी ने अपनी जर्नी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म से पहले उन्होंने सलमान खान, अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन YRF की टॉप मूवीज के लिए वो रिजेक्ट हो गई थीं. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में शरवरी ने कहा- मैंने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' और अनुष्का शर्मा-वरुण धवन की फिल्म 'सुई धागा' के लिए ऑडिशन दिया था. 

"ऑडिशन्स के दौरान आपको ये नहीं बताया जाता है कि आप किस फिल्म के लिए ऑडिशन दे रहे हो. शुरुआती ऑडिशन्स में तो नहीं बताते हैं. असल में मेरे पास एक दिन अचानक से कॉल आई कि ऑडिशन देने आ जाओ. जुहू में उनका कास्टिंग ऑफिस था. मैंने काफी सारे ऑडिशन्स दिए हैं, लेकिन कभी ये नहीं पता रहा कि कौन सी फिल्म या वेब शो के लिए मैं ऑडिशन दे रही हूं. हर 2-3 महीने में मैं आज भी ऑडिशन देती हूं. तो मैंने सलमान और वरुण की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उस समय पता नहीं था कि कौन सी फिल्म के लिए मैं ऑडिशन दे रही हूं."

Advertisement

फिल्म न चलने और करियर पर ब्रेक लगने पर शरवरी ने कहा, "जब आप डेब्यू करते हैं तो एक बबल में जीते हैं. आप सपना देखते हैं वो भी इतनी डेडीकेशन के साथ. खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन मायने ये बात रखती है कि आप कितने सक्सेसफुल होते हैं और कितने नहीं. मैं इसी सपने के साथ आज भी सोती हूं. ये सोचकर कि एक दिन तो मैं सक्सेसफुल होऊंगी ही."

बता दें कि शरवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' को अबतक तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आगे वक्त बताएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement