Advertisement

क्या Sharvari Wagh कर रही हैं Sunny Kaushal को डेट? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

डेब्यू फिल्म के अलावा सनी कौशल को डेट करने के चलते भी सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद इन्हें विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी अटेंड करते हुए भी स्पॉट किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में शरवरी वाघ ने विक्की-कटरीना की शादी अटेंड करने और सनी संग डेटिंग अफवाह पर चुप्पी तोड़ी.

शरवरी वाघ शरवरी वाघ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • शरवरी नहीं कर रहीं सनी कौशल को डेट
  • बोलीं- हम चार साल से दोस्त हैं

फिल्म 'बंटी और बबली 2' से हाल ही में शरवरी वाघ ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. इन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी संग स्क्रीन शेयर की है. फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के दम पर ही शरवरी वाघ दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना पाई हैं. डेब्यू फिल्म के अलावा सनी कौशल को डेट करने के चलते भी सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद इन्हें विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी अटेंड करते हुए भी स्पॉट किया गया. कपल ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शरवरी वाघ ने विक्की-कटरीना की शादी अटेंड करने और सनी संग डेटिंग अफवाह पर चुप्पी तोड़ी. 

Advertisement

शरवरी वाघ हैं सनी को अच्छी दोस्त
इंडिया डॉट कॉम संग बातचीत में शरवरी वाघ ने कहा, "सनी और मैंने द फॉर्गॉटन आर्मी टूगेदर में साथ काम किया है. यह चार साल पहले की बात है. हम दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. पिछले चार साल से हम इसी तरह हैं. कबीर खान सर वहां थे, मैं वहां थी, वह वहां थे, हम सभी आपस में काफी अच्छे दोस्त बन गए थे तभी."

शरवरी वाघ ने आगे कहा कि जो अफवाहें सामने आई हैं, वह अफवाहें ही हैं. आप आखिर में कुछ लोगों को अपना इतना अच्छा दोस्त बना लेते हो कि फिर आपका और उनका साथ हमेशा के लिए हो जाता है. आप इसे दिखाते हुए शर्माते नहीं हो. अगर आर्टिकल्स में कुछ चीजें सामने आ रही हैं तो इसका मतलब यह नहीं होता कि आप जीना भूल जाएंगे या जीना छोड़ देंगे. यह वे दोस्त हैं जो मैंने इंडस्ट्री में बनाए हैं. मैं हमेशा उनके साथ और उनके लिए खड़ी रहूंगी. 

Advertisement

Sharvari Wagh पर आया Katrina Kaif के भाई का दिल? एक्ट्रेस को बताया 'Pretty Cool'

विक्की-कटरीना की शादी अटेंड करने को लेकर शरवरी वाघ ने कहा कि सच कहूं तो वह एक सपने जैसी शादी रही. जिस तरह उनकी फोटोज सामने आई, बिल्कुल उसी तरह वह शादी असल में थी. साफ, खुश और काफी प्राइवेट सेरेमनी थी. मुझे लगता है कि शादी के बारे में बताने के लिए यही तीन शब्द एकदम ठीक बैठेंगे. सबकुछ बेहद खूबसूरत था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement