Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने राम मंदिर को बताया BJP का पब्लिसिटी स्टंट, बोले- पहले दिन 5 लाख गए अब बस 1 हजार जा रहे

टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राम मंदिर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- पहले दिन 5 लाख लोग अयोध्या पहुंचे थे. अब सिर्फ 1 हजार लोग पहुंच रहे हैं. लोग समझ गए कि जहां शंकराचार्य नहीं पहुंचे वहां सिर्फ इन्होंने पब्लिसिटी की है.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

देशभर में चुनावी माहौल गरम है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. सियासी मैदान में सभी पार्टियों ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं. अब टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने इशारों-इशारों में राम मंदिर को बीजेपी का चुनावी पैतरा बताया है.

शत्रुघ्न सिन्हा का कमेंट

शत्रुघ्न सिन्हा ने राम मंदिर के जरिए बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा, पहले दिन 5 लाख लोग अयोध्या पहुंचे थे. अब सिर्फ 1 हजार लोग पहुंच रहे हैं. BJP के प्रचार की हवा निकल गई. वो कहते हैं- मंदिर का इतना प्रचार किया, दिनभर मंदिर-मंदिर किया, जब सैलानी गए तो पहले दिन 5 लाख लोग पहुंचे, दूसरे तीसरे दिन 3 लाख संख्या कम हो गई, उसके बाद 2 लाख पर आए. अब सिर्फ हजार, 2 हजार लोग जा रहे हैं वहां. क्योंकि लोग समझ गए कि जहां शंकराचार्य नहीं पहुंचे वहां सिर्फ इन्होंने पब्लिसिटी की है.

Advertisement

ममता बनर्जी को पीएम बनाने की थी वकालत
शत्रुघ्न सिन्हा कभी बीजेपी में थे. लेकिन हाई कमान से नाराज होने के बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन की. राहुल गाधी की पार्टी में भी वो ज्यादा नहीं टिके. शत्रुघ्न सिन्हा अब तृणमूल कांग्रेस में हैं. चुनावी साल में अपनी मनपसंद सरकार बनाने के लिए वो पूरी तरह जुटे हुए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से टीएमसी के सांसद हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की अपील की थी. उनके मुताबिक, ममता दीदी पीएम बनने के लिए योग्य चेहरा हैं.

बात करें राम मंदिर की तो, इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ था. इवेंट में फिल्मी, राजनीतिक, खेल और बिजनेस जगत के नामी चेहरों ने शिकरत की थी. रामलला के अलौकिक स्वरुप के दर्शन कर सभी धन्य हो गए थे. पीएम मोदी ने भगवान राम की पूजा अर्चना की थी. करीबन 500 साल बाद अयोध्या में रामलला के लौटने पर सभी राम भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement