Advertisement

रंग की वजह से सास को पसंद नहीं थे शत्रुघ्न, कालिया कहकर कर रिजेक्ट कर दिया था मैरिज प्रपोजल

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की शादी 1980 में हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं- सोनाक्षी सिन्हा, लव और कुश सिन्हा. 2019 में द कपिल शर्मा शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उनके बड़े भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी पूनम के घर शादी का प्रपोजल लेकर गए थे.

शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • विलेन के रोल में हिट हुए शत्रुघ्न
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी संग ली इंडियन आइडल में एंट्री
  • एक्टर ने खूब किया एंटरटेन

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में इंडियन आइडल 12 में पत्नी पूनम सिन्हा के साथ एंट्री ली. यहां एक कंटेस्टेंट ने उन्हें हैंडसम कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया. इस पर शत्रुघ्न सिन्हां ने मजाक करते हुए कहा कि उनकी पत्नी इससे सहमत नहीं होंगी. साथ ही शत्रुघ्न ने बताया कि उनकी सास ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.
 
शत्रुघ्न सिन्हा का मैरिज प्रपोजल पहली बार में हुआ था रिजेक्ट
शत्रुघ्न ने कहा- मैंने अपनी शादी के लिए प्रपोजल भेजा था. तो मेरी सास ने मुझे ना कर दिया था. एक दम रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि मेरी बेटी इतनी गोरी चिट्टी सुंदर है, और तुम्हारा भाई इतना कालिया है. इन दोनों को खड़ा करके कलर फोटोग्राफ भी खीचेंगे तो ब्लैक एंड व्हाइट का इफेक्ट आएगा. 

Advertisement


सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा इश्क लड़ाने की तैयारी में गोविंदा और रवीना, शेयर की फोटोज

बचपन में हकलाते थे द फैमिली मैन एक्टर शरद केलकर, होते थे बुली


बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की शादी 1980 में हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं- सोनाक्षी सिन्हा, लव और कुश सिन्हा. 2019 में द कपिल शर्मा शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उनके बड़े भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी पूनम के घर शादी का प्रपोजल लेकर गए थे. पूनम की मां ने केवल इस रिश्ते के लिए मना किया बल्कि गुस्सा हो गईं.

शत्रुघ्न से शादी के बाद पूनम फिल्मों से दूर हो गई हैं. वो पिछली बार फिल्म जोधा अकबर में दिखी थीं. इसमें उन्होंने ऋतिक रोशन की मां का रोल निभाया था. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा भी राजनीति में एक्टिव हो गए. वो कांग्रेस के नेता हैं. 
 
 

Advertisement


  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement