Advertisement

'एक्टिंग नहीं आती, फिर भी मिलते हैं मौके', किसके लिए बोले शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे?

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स को लेकर ट्वीट लिखा है, जो उनके हिसाब एक्टिंग नहीं जानते हैं. लव का मानना है कि ऐसे लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में मौके नहीं मिलने चाहिए. इसके बदले लव को यूजर्स ने ज्ञान दे डाला है.

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव सिन्हा अपने एक ट्वीट के चलते चर्चा में आ गए हैं. लव सिन्हा ने फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स को लेकर ट्वीट लिखा है, जो उनके हिसाब एक्टिंग नहीं जानते हैं. लव का मानना है कि ऐसे लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में मौके नहीं मिलने चाहिए.

लव सिन्हा ने किया ट्वीट

जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले लव सिन्हा लिखते हैं, 'मैं दूसरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स को मौके दिए जाते हैं, जो उतने ही प्लास्टिक हैं, जितने की वो सर्जरी करवाते हैं. ये लोग हिंदी नहीं बोल सकते, अच्छे से एक्टिंग नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी इन्हें टैलेंटेड फिल्ममेकर्स के बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने को मिलता है.'

Advertisement

लव सिन्हा के ट्वीट को सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. कुछ यूजर्स ने इंडस्ट्री में आने वाले नए स्टार्स को लेकर ट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि 2023 में हमारे जैसे नए एक्टर्स को काम करने का मौका मिले, जो भाषा को अच्छे से जानते और समझते हैं और हिंदी सिनेमा में आने का टैलेंट भी रखते हैं.' 

शुरू होते ही खत्म हो गया लव का करियर

वहीं एक यूजर्स ने लव सिन्हा को ही ज्ञान दे डाला. यूजर्स ने लिखा, 'इसमें मेहनत लगती है बेटा. अपने पिताजी को ही देख लो. उन्हें देव आनंद साहब ने इंट्रोड्यूस किया था. फिर उन्होंने निगेटिव रोल्स किए और आखिरकार हमने कालीचरण देखी. वो कितने डैशिंग थे.' कई यूजर्स ऐसे ही हैं जो लव से उन एक्टर्स के नाम लेने के लिए भी कह रहे हैं, जिनकी तरफ उन्होंने ट्वीट से इशारा किया है.

Advertisement

लव सिन्हा का फिल्मी करियर बहुत अच्छा नहीं रहा है. डेब्यू फिल्म 'पलटन' के अलावा उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया. माना जा रहा है कि सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में वो नजर आा सकते हैं. फिल्मों के अलावा लव सिन्हा को अपने सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर ट्वीट करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने बिहार के 2020 में हुए असेंबली इलेक्शन भाग लिया था. लेकिन वो हार गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement