Advertisement

Tunisha Sharma Suicide Case: 70 दिन बाद जेल से बाहर आए शीजान खान, फूट-फूटकर रोईं मां

एक्टर शीजान खान को आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई है. शीजान खान 70 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में शीजान को गिरफ्तार किया गया था. एक्टर के जेल से निकलने पर उनकी मां और बहनें भावुक हो गईं. सभी ने उन्हें गले से लगाया और खूब रोए.

शीजान खान, तुनिशा शर्मा शीजान खान, तुनिशा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

टीवी सीरियल अलीबाबा: दास्तान ए काबुल के एक्टर शीजान खान को आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई है. शीजान खान 70 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में शीजान को कस्टडी में लिया गया था. ऐसे में उनके परिवार ने उन्हें बाहर निकालने के लिए तमाम कोशिशें कीं. अब आखिरकार शीजान घर वापस आ गए हैं.

Advertisement

जेल से बाहर आए शीजान खान

शीजान ने जेल से बाहर आकार मीडिया से कोई बात नहीं की. उनकी बहन ने कहा कि 70 दिन वो जेल में रहा है. 70 घंटे तो दे दीजिए हम अपनी बात रखेंगे. शीजान के जेल से बाहर आने पर उनकी बहन और मां काफी भावुक हो गए. सभी उन्हें गले लगाकर रोते नजर आए. एक्टर को 69वें दिन जमानत मिली थी.

एक लाख का डिपॉजिट किया जमा

28 साल के शीजान खान को मुंबई के वसई कोर्ट ने जमानत दी थी. शनिवार को कोर्ट ने एक्टर को लेकर ये बड़ा फैसला सुनाया था. एडिशनल सेशन कोर्ट के जज आर डी देशपांडे ने शीजान खान को जमानत देते हुए एक लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट करने की बात कही थी. एक्टर के वकील शरद राय के मुताबिक, शीजान को कई कारणों से कोर्ट ने जमानत दी है.

Advertisement

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में शीजान खान को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था. तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी. इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए थे.

तुनिशा की मां ने लगाए थे गंभीर आरोप

तुनिशा की मां वनिता शर्मा का कहना था कि शीजान ने एक्ट्रेस पर हाथ उठाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि शीजान उन्हें उर्दू बोलने और हिजाब पहनने को कहते थे. शीजान की मां और बहनों पर भी बेटी को उनके खिलाफ भड़काने के इल्जाम तुनिशा शर्मा की मां ने उनपर लगाए थे. इन सभी के जवाब में शीजान के परिवार ने कहा था कि तुनिशा की मां ही उन्हें परेशान करती थी और पैसों के लिए उनका इस्तेमाल कर रही थी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस डिप्रेशन में थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement