
फैंस के दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा गिफ्ट दे दिया है. शहनाज गिल अगले साल दिवाली पर धमाका करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने अपने बिग बॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. शहनाज की फिल्म 2023 की फुल एंटरटेनर होने वाली है.
दिवाली पर आएगी शहनाज की फिल्म
टीवी की दुनिया में राज करने के बाद अब शहनाज गिल सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अगले साल 2023 में फैंस की दिवाली को शहनाज गिल अपनी फिल्म से स्पेशल बनाने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का ऐलान कर दिया है. शहनाज गिल की ये फिल्म कॉमेडी पैक्ड फिल्म होगी, जिसमें एक्शन, म्यूजिक और मसाले का जबरदस्त तड़का होगा.
शहनाज ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी ये फिल्म 100% एंटरटेनर होने वाली है और शहनाज के इस स्पेशल गिफ्ट से दर्शकों की दिवाली भी ग्रैंड हो जाएगी. शहनाज ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए अपने फैंस से पूछ लिया है कि क्या वो तैयार हैं?
फुल एंटरटेनर होगी शहनाज की फिल्म
शहनाज गिल इस फिल्म में बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख संग स्क्रीन शेयर करेंगी. शहनाज की इस फिल्म में नोरा फतेही भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाती हुई दिखाई देंगी.
शहनाज गिल की फिल्म में 20% कॉमेडी होगी, 20% रोमांस, 20% म्यूजिक, 20% कंफ्यूजन और 20% एक्शन होगा. जरा सोचिए जब ये सारे फैक्टर्स एक साथ मिलेंगे तो फिल्म का 100% धमाल मचाना तो तय है. ये भी बता देते हैं कि इस फिल्म को साजिद खान बना रहे हैं.
शहनाज गिल के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं. एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. सलमान की फिल्म भाईजान में शहनाज अहम रोल में दिखेंगी. फिल्म से शहनाज का लुक भी सामने आ गया है.
बात करें फिल्म भाईजान की तो ये मल्टीस्टारर मूवी है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. शहनाज गिल ने वर्कफ्रंट पर पंजाबी मूवी 'हौसला रख' से एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन अब शहनाज सिल्वरस्क्रीन पर अपना जादू बिखरेती दिखेंगी.
आप कितना एक्साइटेड हैं शहनाज गिल को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए?