Advertisement

बिग बॉस फेम शहनाज से पूछा- रसौड़े में कौन था? मिला ये मजेदार जवाब

शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चुलबुली शहनाज मास्क पहन कर जा रही थीं जब पैपराजी ने उन्हें रुकने और मास्क हटाने को कहा.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल के चुलबुले अंदाज ने उन्हें शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंचा दिया. शहनाज शो से बाहर आने के बाद भी काफी ज्यादा चर्चा में रहीं. लॉकडाउन के दौरान फैन्स को शहनाज की झलक कम ही मिली लेकिन जब वह अक्सर अपने घर से बाहर निकलती रहती हैं और हाल ही में एक पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरा में कैद किया.

Advertisement

शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चुलबुली शहनाज मास्क पहन कर जा रही थीं जब पैपराजी ने उन्हें रुकने और मास्क हटाने को कहा. तारीफ करने पर शहनाज हमेशा की तरह खिलखिला कर हंस देती हैं लेकिन इसके बाद आता है वीडियो में वो ट्विस्ट जो इस वीडियो का काफी खास बना देता है.

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स शहनाज से पूछता है कि रसौड़े में कौन था? और अपने आई क्यू की वजह से लंबे वक्त तक बिग बॉस हाउस में दर्शकों को लंबे वक्त तक एंटरटेन कर चुकीं शहनाज पूरी तरह क्लूलैस नजर आती हैं. अपने साथ खड़े शख्स से शहनाज पूछती हैं- कैसा रसोड़ा? शहनाज कहती हैं मुझे नहीं पता किस रसौड़े की आप बात कर रहे हो.

शहनाज कहती हैं कि रसौड़ा क्या होता है. मुझे नहीं पता किसी रसौड़े के बारे में. शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके फैन पेज पर इसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस सीजन 13 में काफी आगे तक गई थीं. हालांकि इस शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

सोनू सूद से iPhone मांगने को 20 बार किया ट्वीट, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

'सुशांत को ठीक करना बन गया था रिया का मिशन, उसने प्यार में सबकुछ किया'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement