Advertisement

शहनाज के करियर के लिए सहारा बना खान खानदान, पहले मिली फिल्म अब गाने का चांस

शहनाज को सलमान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू का मौका मिला था और अब अरबाज ने उन्हें सिंगिंग ब्रेक दिया है. इस बात में कोई शक नहीं रहा है कि शहनाज मल्टी टैलेंटेड हैं. और इन सब बातों के साथ सलमान का हाथ सिर पर होना, यकीनन शहनाज को काफी आगे ले जा सकता है.

सलमान खान, शहनाज गिल सलमान खान, शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

शहनाज गिल के फैन्स के लिए अपनी फेवरेट सेलेब्रिटी पर प्यार लुटाने का एक और मौका आ गया है. पिछले कुछ समय से बतौर एक्ट्रेस ज्यादा एक्टिव नजर आ रहीं शहनाज को अब एक नया और बड़ा चांस मिल गया है. शहनाज ने रवीना टंडन और मानव विज स्टारर फिल्म 'पटना शुक्ला' के लिए एक प्लेबैक गाना गाया है. 

इस गाने का टाइटल 'दिल क्या इरादा तेरा' और शहनाज ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शहनाज ने गाना शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगर के तौर पर मेरा सबसे पहला (गाना).' अपनी पोस्ट में शहनाज ने बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान को भी शुक्रिया कहा, जो 'पटना शुक्ला' के प्रोड्यूसर हैं. 

Advertisement

सलमान का साथ दिला रहा कामयाबी! 
शहनाज गिल ने जब 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया था, तभी से वो जनता की फेवरेट होने लगी थीं. शो पर वो सलमान के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में थीं और शो खत्म होने के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग लगातार मजबूत बनी रही. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद वाले समय में भी सलमान लगातार शहनाज के लिए खड़े नजर आए. शहनाज अक्सर सलमान के करीब दिखती रही हैं और ये माना जाता है कि सलमान उनके लिए गॉडफादर की तरह हैं. 

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक सलमान के साथ का फायदा शहनाज के करियर को खूब मिलता नजर आ रहा है. 'बिग बॉस' से निकलने के बाद शहनाज म्यूजिक वीडियोज में तो नजर आ रही थीं मगर उनके एक्टिंग में पहला ब्रेक सलमान की ही फिल्म में मिला. 

Advertisement

सलमान की फिल्म से डेब्यू, अरबाज की फिल्म में गाना 
'दबंग' खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में शहनाज को बॉलीवुड डेब्यू का मौका मिला. वैसे तो ये फिल्म बहुत खास नहीं चली, मगर शहनाज की स्क्रीन प्रेजेंस लोगों को अच्छी लगी. शहनाज को इसके बाद 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में भी बड़ा रोल ऑफर हुआ. 

शहनाज सिर्फ सलमान के ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और करीबियों की भी गुड-बुक्स में आती हैं. शायद इसी का फायदा है जो अब सलमान के भाई, अरबाज खान ने अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'पटना शुक्ला' में शहनाज को प्लेबैक डेब्यू का मौका दिया है. 

'बिग बॉस' के दिनों से ही फैन्स लगातार शहनाज के सपोर्ट में रहे हैं और उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है. इस बात में भी कोई शक नहीं रहा है कि शहनाज मल्टी टैलेंटेड हैं. और इन सब बातों के साथ सलमान का हाथ सिर पर होना, यकीनन शहनाज को काफी आगे ले जा सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement