Advertisement

Shehnaaz gill ramp walk: दुल्हन बनकर रैंप पर उतरीं शहनाज, जमकर लगाए ठुमके, देखते रह गए फैंस

माथे पर ब‍िंदी, मांग टीका, झुमका, नथ, बालों में गजरा और लाल लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं शहनाज ग‍िल ने अपने डेब्यू रैंप वॉक के लिए ब्राइडल लुक अपनाया था. उन्होंने दुल्हन की तरह अदाएं भी दिखाईं.

शहनाज ग‍िल शहनाज ग‍िल
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • शहनाज ग‍िल का डेब्यू रैंप वॉक
  • दुल्हन के जोड़े में ढाया कहर
  • सिद्धू मूसेवाला के गाने पर किया डांस

शहनाज ग‍िल ने धमाकेदार अंदाज में अपने डेब्यू रैंप वॉक का आगाज कर लिया है. अहमदाबाद में आयोज‍ित एक फैशन शो में शहनाज ने दुल्हन के जोड़े में शो स्टॉपर बनकर सभी की निगाहें अपनी ओर ख‍ींची. रैंप पर वे दुल्हन की तरह शरमाई ही नहीं बल्क‍ि सिद्धू मूसेवाला के गाने पर डांस भी कर के दिखाया. 

माथे पर ब‍िंदी, मांग टीका, झुमका, नथ, बालों में गजरा और लाल लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं शहनाज ग‍िल ने अपने डेब्यू रैंप वॉक के लिए ब्राइडल लुक अपनाया था. उन्होंने दुल्हन की तरह अदाएं भी दिखाईं. चेहरा छ‍िपाते हुए वे शरमाईं और बलखाते हुए रैंप वॉक किया. वॉक खत्म होने के बाद उन्होंने अपने फैशन डिजाइनर सामंत चौहान के साथ रैंप पर ठुमके लगाए. शहनाज ने रैंप वॉक के इस वीड‍ियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने पति-बेटी को गिफ्ट किए मैचिंग स्नीकर्स, दिल को छू लेगी फादर-डॉटर की बॉन्डिंग

सीट‍ियों-ताल‍ियों से गूंजा हॉल 

शहनाज के इस उत्साह से भरे रैंप वॉक ने ऑड‍ियंस को सीटी बजाने पर मजबूर कर दिया. पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर भी फैंस ने शहनाज पर जबरदस्त प्यार लुटाया है. किसी ने उन्हें 'गॉर्ज‍ियस ब्राइड' बताया तो किसी ने उन्हें 'खूबसूरत पंजाबी दुल्हन' कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. एक यूजर ने शहनाज के डांस पर तारीफ की- 'सिद्धू मूसेवाला तुम पर गर्व करते होंगे. ऊपर बैठकर तुम्हें चीयर करते होंगे...शहनाज शहनाज शहनाज.'

Brahmastra में रणबीर कपूर ने मंदिर के अंदर पहने जूते? डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया सच

वेस्टर्न लुक में ढाया कहर 

शहनाज ग‍िल इन दिनों अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स की वजह से आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने रफल व्हाइट वेस्टर्न ड्रेस में अपने स्टन‍िंग लुक्स से फैंस को ट्रीट दी थी. एक्ट्रेस और सिंगर, शहनाज के इस गॉर्ज‍ियस लुक पर उनके चाहने वालों ने तारीफों के पुल बांधे थे. यही प्यार अब शहनाज को उनके ब्राइडल लुक के लिए भी मिल रहा है.    

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement