
टीवी पर राज करने के बाद फैंस की फेवरेट शहनाज गिल अब फिल्मी पर्दे पर अपने जलवे बिखरेने वाली हैं. सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से शहनाज बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. शहनाज ने फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. बिग बॉस के बाद अब सलमान और शहनाज को बिग स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
शहनाज का लुक हुआ लीक
सलमान खान की फिल्म में शहनाज गिल का लुक कैसा होगा, ये हर कोई जानने के लिए बेकरार हैं. लेकिन अब आपका कुछ इंतजार तो खत्म हो गया है, क्योंकि फिल्म के सेट से शहनाज का एक वीडियो फैन क्लब पर छाया हुआ है, जिसमें उनका लुक रिवील हो गया है. फिल्म से शहनाज का फर्स्ट लुक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.
डीप नेकलाइन शिमरी ड्रेस में Janhvi Kapoor का ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल
कैसा है शहनाज का लुक?
वीडियो में शहनाज गिल अपनी वैनिटी वैन से उतरती हुई नजर आ रही हैं. शहनाज गिल साड़ी में हैं. उन्होंने बालों में गजरे लगाए हुए हैं. शहनाज का लुक देखकर फैंस अभी से ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शहनाज आयुष शर्मा के अपोजिट दिखाई देंगी.
'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म से सुपरस्टार सलमान खान का लुक भी सामने आ चुका है. लंबे बाल और एक्शन मोड में सलमान खान को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. फिल्म से सलमान और शहनाज का लुक सामने आने के बाद फैंस अब इसे सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है. शहनाज के अलावा सलमान की फिल्म में पूजा हेगड़े भी लीड रोल में नजर आएंगी. आप इस फिल्म के लिए कितना एक्साइटेड हैं हमें जरूर बताएं.