Advertisement

Bhaijaan से बाहर हुईं शहनाज गिल, Salman Khan को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो! क्या दोनों में हुई अनबन?

खबरें हैं शहनाज गिल ने सलमान खान को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है. वैसे सलमान खान भी इंस्टा पर शहनाज गिल को फॉलो नहीं करते हैं. दूसरी तरफ अटकलें हैं शहनाज गिल अपनी डेब्यू बॉलीवुड मूवी भाईजान से बाहर हो गई हैं. मूवी में सलमान खान लीड रोल में हैं. जानें क्या है पूरी खबर.

शहनाज गिल-सलमान खान शहनाज गिल-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल के बॉलीवुड डेब्यू का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लगता है उनकी खुशी को किसी की नजर लग गई है. शहनाज के डेब्यू प्रोजेक्ट को लेकर सामने आई खबर आपको बड़ा झटका दे सकती है. रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज गिल फिल्म भाईजान से बाहर हो गई हैं.

सलमान की फिल्म से बाहर हुईं शहनाज?
चौंक गए ना? टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज अब सलमान खान की फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इसके पीछे क्या वजह है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. ये भी दावा है कि शहनाज गिल ने सलमान खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. अगर आप शहनाज गिल के इंस्टा पर फॉलोइंग लिस्ट देखेंगे तो इसमें सलमान खान का नाम नहीं पाएंगे. जबकि शहनाज की फॉलोइंग लिस्ट में रणवीर सिंह हैं. लेकिन वो शख्स नहीं जिसने कई मौकों पर शहनाज को सपोर्ट किया है. शहनाज की ये लिस्ट किसी को भी हैरान कर सकती है.

Advertisement

शहनाज ने सलमान को किया अनफॉलो?
दूसरी तरफ, सलमान खान भी इंस्टा पर शहनाज गिल को फॉलो नहीं करते हैं. अब सलमान का शहनाज गिल को फॉलो ना करना फिर भी समझ आता है, मगर लोगों को ये हजम नहीं हो रहा कि शहनाज गिल दबंग खान को फॉलो नहीं करती हैं. खैर, सलमान खान के बड़े प्रोजेक्ट भाईजान से शहनाज गिल बाहर हुई हैं या फिर ये खबरें महज अफवाह हैं... फिल्म रिलीज के आसपास लोगों को मालूम पड़ ही जाएगा. ऐसे में शहनाज फैंस को ज्यादा अपसेट होने की जरूरत नहीं है. क्या पता ये खबरें झूठी हों. 

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं शहनाज

वैसे आपका जानना जरूरी है कि शहनाज ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. बैक साइड से उनकी एक फोटो सेट से वायरल हुई थी. हालांकि शहनाज ने कभी मूवी का हिस्सा होने की ऑफिशियल जानकरी नहीं दी. ना ही सलमान खान की तरफ से अभी तक भाईजान में शहनाज गिल की कास्टिंग को लेकर पुष्टि की गई है.

Advertisement

बात करें फिल्म भाईजान की तो ये मल्टीस्टारर मूवी है जिसमें सलमान के साथ पूजा  हेगड़े नजर आएंगी. शहनाज गिल ने वर्कफ्रंट पर पंजाबी मूवी 'हौसला रख' से एक्टिंग डेब्यू किया था. अटकलें हैं वे रिया कपूर के प्रोजेक्ट में दिखेंगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement