
फैंस की फेवरेट शहनाज गिल पंजाब से तो लौट आई हैं, लेकिन लगता है कि शहनाज पंजाब में बिताए अपने खास पलों को काफी याद कर रही हैं. शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर पंजाब विजिट का मजेदार व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस संग वहां गुजारे अपने स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए हैं.
गांव में शहनाज की मस्ती
यूट्यूब व्लॉग में शहनाज गिल पंजाब के गांव की गलियों में बच्चों और बुजुर्ग लोगों के साथ खास टाइम्स स्पेंड करती हुई दिखाई दे रही हैं. शहनाज उन लोगों के साथ कई सारी सेल्फी और ग्रुप फोटो क्लिक कराकर उन्हें खुश कर देती हैं. शहनाज के फैंस जितना प्यार उनसे करते हैं, शहनाज भी अपने फैंस को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
शहनाज ने की घोड़ा गाड़ी की सवारी
फैंस संग शहनाज की मुलाकात का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थमता है. इसके बाद शहनाज अपने सभी फैंस को आइसक्रीम ट्रीट भी देती हैं. शहनाज ने गांव में साइकिलिंग के भी खूब मजे लिए. साइकिल चलाते हुए शहनाज काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. शहनाज के साथ कई सारे बच्चे भी उन्हें फॉलों करते हुए साइकिल चलाते हुए मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद शहनाज घोड़ा गाड़ी की सवारी के भी खूब मजे लेती हैं.
तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात
शहनाज का जबरदस्त भांगड़ा
गांव की महिलाओं के साथ शहनाज ढोल पर गिद्दा करती हुई भी दिखाई दीं और ढोल पर शहनाज ने जबरदस्त भांगड़ा भी किया. पंजाब व्लॉग में शहनाज अपने टूर के हर पल को खुलकर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. शहनाज को गांव में इस तरह से बच्चों और बुजुर्गों के साथ मस्ती करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैंस शहनाज के वीडियो पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: