Advertisement

रणवीर-दीपिका का डांस देख बोलीं शहनाज- बर्थडे रणवीर का, गिफ्ट हमें मिल गया

दीपिका ने रणवीर के बर्थडे को मजेदार बनाने के लिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब शहनाज गिल दीपिका और रणवीर का यह वीडियो देख रिएक्ट किया है. शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो देख शेयर किया और लिखा, "वाओ बर्थडे रणवीर सिंह का और गिफ्ट हमें मिल गया. वाह, क्या सरप्राइज मिला है. मजा आ गया, हैप्पी बर्थडे रणवीर सिंह."

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • दीपिका-रणवीर के वीडियो पर शहनाज ने किया रिएक्ट
  • वायरल हो रहा वीडियो
  • शहनाज हैं काफी खुश

बॉलीवुड एक्टर्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस समय 'साड्डा कुत्ता' वीडियो से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह वही वीडियो है जो कुछ महीनों पहले यूट्यूबर यशराज मुखाते ने शहनाज गिल के डायलॉग से बनाया है. 'बिग बॉस 13' में शहनाज का यह डायलॉग काफी मशहूर हुआ था. सोशल मीडिया पर यशराज का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. 

Advertisement

शहनाज ने किया रिएक्ट
दीपिका ने रणवीर के बर्थडे को मजेदार बनाने के लिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब शहनाज गिल, दीपिका और रणवीर का यह वीडियो देख रिएक्ट किया है. शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो देख शेयर किया और लिखा, "वाओ बर्थडे रणवीर सिंह का और गिफ्ट हमें मिल गया. वाह, क्या सरप्राइज मिला है. मजा आ गया, हैप्पी बर्थडे रणवीर सिंह." 

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्योंकि तुम्हारा बर्थडे है, मैं इस बात से संतुष्ट हो जाती हूं कि ट्वड्डा कुत्ता टॉमी और साड्डा कुत्ता, कुत्ता. हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे सबसे फेवरेट इंसान, रणवीर सिंह." इस वीडियो में दोनों ही शहनाज गिल के रैप सॉन्ग 'साड्डा कुत्ता' पर डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दीपिका और रणवीर, दोनों का ही सोशल मीडिया गेम ऑनप्वॉइंट रहा है.

Advertisement

शहनाज गिल का वीडियो देख फैन बोला- बिग बॉस में ज्यादा अच्छी लगी थीं, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

मालूम हो कि रणवीर सिंह जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, दीपिका पादुकोण रील लाइफ पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका अदा करेंगी. इसके अलावा रणवीर सिंह के पास और भी कई फिल्में हैं, जिनमें वह नजर आएंगे. इसके अलावा शहनाज गिल भी कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. हाल ही में डब्बू रतनानी संग इन्होंने फोटोशूट कराया है. शहनाज जल्द ही अपने फैन्स को सरप्राइज देंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement