Advertisement

सलमान संग फिल्म डेब्यू के बाद क्या ऋतिक संग स्क्रीन शेयर करेंगी Shehnaaz Gill?

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल का शाहरुख खान संग बॉन्ड भी बखूबी नजर आया था. शहनाज गिल के लिए यह सपना पूरे होने जैसा एक्स्पीरियंस रहा था. वह अपने फेवरेट सुपरस्टार से जो मिली थीं. सलमान खान के साथ फिल्म, शाहरुख खान संग बॉन्डिंग के बाद शहनाज गिल, जल्द ही ऋतिक रोशन संग भी काम करती नजर आ सकती हैं.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • ऋतिक संग नजर आने वाली हैं शहनाज?
  • सलमान संग कर रही हैं फिल्म

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक ऐसी लड़की रही हैं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है. फैन्स का इन्हें बेशुमार प्यार मिला है. धीरे-धीरे शहनाज गिल बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं. शुरुआत शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से की है. इस फिल्म से यह भाईजान संग डेब्यू करने वाली हैं. शहनाज गिल, सलमान खान की फेवरेट हैं. जबसे सलमान खान एक्ट्रेस से 'बिग बॉस 13' में रूबरू हुए थे, तभी से दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी नजर आ रही है. शो के जरिए शहनाज गिल ने लाखों-करोड़ों फैन्स का दिल जीता. तभी से इनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती नजर आ रही है. 

Advertisement

इसके बाद बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल का शाहरुख खान संग बॉन्ड भी बखूबी नजर आया था. शहनाज गिल के लिए यह सपना पूरे होने जैसा एक्स्पीरियंस रहा था. वह अपने फेवरेट सुपरस्टार से जो मिली थीं. सलमान खान के साथ फिल्म, शाहरुख खान संग बॉन्डिंग के बाद शहनाज गिल, जल्द ही ऋतिक रोशन संग भी काम करती नजर आ सकती हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि लेटेस्ट रिपोर्ट्स कहती हैं. 

दुल्हन बनकर रैंप पर उतरीं शहनाज, जमकर लगाए ठुमके, देखते रह गए फैंस

शहनाज ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड के जाने-माने 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन संग शहनाज गिल एक ऐड को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. इंटरनेट पर इस खबर ने तहलका मचाया हुआ है. ऋतिक रोशन मोस्ट हैंडसम मैन में शुमार हैं. इन्हें कौन पसंद नहीं करता? शहनाज गिल भी इन्हें उतना ही पसंद करती हैं, जितना बाकी के फैन्स. शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन का एक एंडॉर्समेंट शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, 'वाइब तेरी मेरी मिल दियां.' 

Advertisement

समंदर के बीच चिल करती दिखीं Shehnaaz Gill, यॉट पर सनसेट का लिया मजा, फैंस बोले- गॉर्जियस

ऋतिक रोशन इस ऐड में बेहद ही हैंडसम नजर आ रहे हैं और शहनाज गिल उनपर फिदा हो रही हैं. शहनाज गिल के फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं एक्ट्रेस ऋतिक रोशन संग स्क्रीन तो शेयर नहीं कर रही हैं. कहीं इस ऐड में शहनाज गिल भी तो ऋतिक रोशन संग नजर नहीं आने वाली हैं? यह भी हो सकता है कि शहनाज गिल ने अपना फैन मोमेंट शेयर किया हो. शहनाज गिल इस समय की मोस्ट लव्ड और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement