
'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस ख़ास मौके पर कार्तिक के फैन्स तो सोशल मीडिया पर उन्हें खूब प्यार दे ही रहे हैं, मगर अब अपने बर्थडे पर कार्तिक ने भी फैन्स को शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया है. कार्तिक ने अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक फैन्स के साथ शेयर किया और इसमें उन्हें देखने के बाद जनता की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है.
'शहजादा' में कार्तिक की एंट्री ही धुआंधार एक्शन के साथ हो रही है और वो अपने एक्शन से गुंडों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं. फर्स्ट लुक वीडियो में कार्तिक के कई एक्शन सीन्स भरे हुए हैं और एक-एक सीन के ख़त्म होने पर उनका जो फिनिशिंग पोज है वो जबरदस्त स्वैग से भरा हुआ है. कार्तिक की सोशल मीडिया फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और उनके फैन्स के लिए अपने स्टार के बर्थडे पर इससे बेहतर तोहफा नहीं हो सकता.
कार्तिक का धुआंधार एक्शन
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्तिक अपने प्रॉपर बॉलीवुड हीरो वाले मोमेंट को भरपूर एन्जॉय कर रहे हैं. और यही बात उनकी एनर्जी भरी परफॉरमेंस में नजर आ रही है. 'शहजादा' के फर्स्ट लुक में पहले सीन से ही कार्तिक का फंडा एकदम साफ है- 'जब बात फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते... एक्शन करते हैं!' फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत जोरदार लग रहा है जो कार्तिक के स्वैग को और धांसू बना रहा है.
लेकिन मामला सिर्फ और सिर्फ एक्शन वाला ही नहीं है, उसमें रोमांस का तड़का भी पर्याप्त है. 'शहजादा' के फर्स्ट लुक वीडियो में कृति सेनन अपने ट्रेडमार्क स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं और उनकी एंट्री के बाद, 'सख्त लौंडा' बने एक्शन कर रहे कार्तिक आर्यन का रंग भी बदला दिख रहा है. यहां देखें 'शहजादा' का फर्स्ट लुक:
वैलेंटाइन्स डे पर राज करने आ रहा है 'शहजादा'
डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. वैलेंटाइन्स डे वाले दिन कार्तिक और कृति की ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. इस जोड़ी ने 2019 में 'लुका छुप्पी' में काम किया था और ये फिल्म बड़ी हिट रही थी. एक बार फिर दोनों के एकसाथ आने पर यकीनन बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो होगा ही.
'शहजादा' में कार्तिक और कृति के साथ मनीषा कोइराला, परेश रावल, सचिन खेड़ेकर और रोनित रॉय जैसे कलाकार भी हैं. इससे पहले कार्तिक की 'फ्रेडी' भी रिलीज होने वाली है, लेकिन उसके लिए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रास्ता चुना है. ऐसे में 'भूल भुलैया 2' के बाद 'शहजादा' थिएटर्स में कार्तिक की अगली फिल्म होगी.