Advertisement

Shekhar Home Trailer: रणवीर शौरी की चमकी किस्मत, ब‍िग बॉस से निकलकर करेंगे जासूसी, रिलीज होगी ये सीरीज

लगता है कि अंकिता लोखंडे की तरह एक्टर रणवीर शौरी भी  बिग बॉस के घर से निकलने के बाद सीधे अपनी सीरीज का प्रमोशन करने निकलेंगे. उनकी सीरीज 'शेखर होम' का ट्रेलर आ गया है. 14 अगस्त को रिलीज हो रही इस मूवी में रणवीर डॉक्टर के रोल में दिखेंगे.

फिल्म 'शेखर होम' के एक ट्रेलर में रणवीर शौरी, के के मेनन फिल्म 'शेखर होम' के एक ट्रेलर में रणवीर शौरी, के के मेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे एक्टर रणवीर शौरी जल्द पर्दे पर भी वापसी कर रहे हैं. उनकी सीरीज 'शेखर होम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें रणवीर को डॉक्टर के रोल में देखा जा सकता है. उनके साथ एक्टर के के मेनन हैं, जो शेरलॉक होम्स का इंडियन वर्जन बने दिख रहे हैं. 'शेखर होम' का ट्रेलर कैसा है आइए बताएं.

Advertisement

कैसा है ट्रेलर?

सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत केके मेनन के किरदार से होती है, जो कहता है- मेरे अंदर लाई डिटेक्टर है. इसके बाद शुरू होती है भाग-दौड़. के के मेनन इधर से उधर क्राइम सुलझाते घूम रहे हैं. उनके पास उनका वॉटसन यानी पार्टनर है. इस बीच उनकी मुलाकात रणवीर शौरी से होती है, जो डॉक्टर हैं. दोनों मिलकर एक जासूसी एजेंसी खोलने के बारे में बात करते हैं.

रणवीर और मेनन के साथ रसिका दुग्गल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. 'मिर्जापुर' की बीना त्रिपाठी इस सीरीज में भी कुछ कमाल करने वाली हैं. उनका किरदार काफी रहस्यमयी नजर आ रहा है. एक सीन में आप रसिका, मेनन और रणवीर को साथ बैठे देखते हैं. वो शौरी को बोलती है कि चाय में उन्होंने जहर नहीं मिलाया है. इसके बाद जो लुक के के मेनन उन्हें देते हैं, वो बहुत कुछ कहता है. 

Advertisement

लोगों की मौत की गुत्थी सुलझाने, झूठ से पर्दा उठाने और तमाम जासूसी काम के बीच रसिका के किरदार पर भी रणवीर और के के मेनन का ध्यान देना जरूरी है. 'शेखर होम' सीरीज का ट्रेलर काफी दिलचस्पी और सस्पेंस भरा है, जिसे देखकर आपको पिक्चर देखने की उत्सुकता जाग उठेगी. बाकी सीरीज कैसी होगी, ये तो देखकर ही पता चलेगा.

कब आएगी रणवीर की सीरीज?

अंकिता लोखंडे की तरह रणवीर शौरी भी  बिग बॉस के घर से निकलने के बाद सीधे अपनी सीरीज का प्रमोशन करने निकलेंगे. उनकी सीरीज 'शेखर होम', 14 अगस्त को जियो सिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होगी. इसके डायरेक्टर सृजित मुखर्जी और रोहन सिप्पी हैं. एक्टर रणवीर शौरी की बात करें तो वो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में पहुंच गए हैं. इसका फाइनल एपिसोड 2 अगस्त को आएगा. 

रणवीर शौरी बोले मेरे पास नहीं है काम

बिग बॉस के घर के अंदर रणवीर शौरी को ये कहते कई बार सुना गया है कि अब उनके पास काम नहीं है. इसी वजह से उन्होंने इस शो का ऑफर एक्सेप्ट किया है. हालांकि जब कई स्टार्स ने ये कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि आप इतने सीनियर एक्टर हैं और आपके पास काम नहीं है. तब उन्होंने बताया कि मेरी किस्मत भी खराब है जो प्रोजेक्ट मैंने किए भी हैं वो रिलीज नहीं हो रहे हैं. ऐसे में रणवीर शौरी के फैन्स के ल‍िए ये खुशखबरी है कि वो शो खत्म होने के बाद नए सीरीज लेकर आ रहे हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement