Advertisement

'कटरीना से सीखो उसे तो खड़े होना तक नहीं आता था', बेटे से बोले शेखर सुमन

अध्ययन ने कहा कि वो अपना करियर दोबारा खड़ा करने पर जोर दे रहे हैं. उनकी बात पर अपनी राय रखते हुए शेखर ने कहा कि उन्हें दूसरों के सफर से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा, 'कटरीना कैफ को देखो. जब वो 'बूम' में आई थीं, उन्हें खड़ा होना नहीं आता था.'

कटरीना कैफ, शेखर सुमन कटरीना कैफ, शेखर सुमन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एक्टर शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन का काम काफी पसंद किया गया. क्रिटिक्स ही नहीं, जनता को भी दोनों की परफॉरमेंस ने काफी इम्प्रेस किया. 'हीरामंडी' ने एक तरह से अध्ययन सुमन के करियर को एक सेकंड चांस दिया है. 

बतौर लीड हीरो करियर शुरू करने वाले अध्ययन सुमन ने अब बताया है कि कैसे वक्त के साथ उनके पोस्टर्स का साइज छोटा होता गया. उन्होंने कहा उन्हें याद है कि कैसे ये देखकर उनका दिल टूट जाता था. अध्ययन की बात सुनते हुए शेखर ने उन्हें कटरीना कैफ से सीखने की सलाह दी और 'टाइगर 3' एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी की. 

Advertisement

पोस्टर्स का साइज घटते देखकर हुआ बहुत दुख 
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने बताया, 'मैं अपने करियर की शुरुआत में अपनी सारी फिल्मों का हीरो था और फिर पोस्टर्स का साइज छोटा ही छोटा होता चला गया. मुझे पता है कि इससे कितना दुख होता है. अब इसे फिर से बड़ा बनाने की लड़ाई है, यही पूरा सफर है.' 

शेखर ने की कटरीना की तारीफ 
अध्ययन की बात पर अपनी राय रखते हुए शेखर ने कहा कि उन्हें दूसरों के सफर से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा, 'कटरीना कैफ को देखो. जब वो 'बूम' में आई थीं, उन्हें खड़ा होना नहीं आता था, अपनी लाइन्स बोलनी या डांस करना नहीं आता था. लेकिन आज देखो वो कहां पहुंच गई हैं. 'राजनीति' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में उनकी परफॉरमेंस देखो. यहां तक कि 'धूम 3' में भी, आप देखकर बोल ही नहीं सकते कि ये वाही लड़की है जिसने इस तरह शुरुआत की थी. ये सब सबसे बेस्ट लोगों के साथ भी होता रहता है.' 

Advertisement

शेखर ने की दीपिका और अनन्या की तारीफ
कटरीना के साथ ही शेखर ने और भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'दीपिका पादुकोण भी कितनी खूबसूरत एक्ट्रेस बनीं. 'खो गए हम कहां' से पहले अनन्या पांडे को बहुत सारी ट्रोलिंग से गुजरना पड़ता था. तो आपको ये सब पूरे आत्मसम्मान और थोड़े सेन्स ऑफ ह्यूमर के साथ बर्दाश्त करना पड़ता है.'  

शेखर सुमन ने 'हीरामंडी' में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभाया है. जबकि अध्ययन सुमन इस शो में जुल्फिकार का यंग वर्जन और जोरावर का किरदार निभाते नजर आए. अपनी इस नई सक्सेस पर बात करते हुए अध्ययन ने कहा, 'लोगों को गलत साबित करने में एक अलग तरह का थ्रिल है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement