Advertisement

शेखर सुमन का आलीशान घर देखकर यूजर ने पूछा- कहां से आया इतना पैसा, मिला ये जवाब

शेखर ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- मेहनत से, ईमानदारी से, लगन से. शेखर ने अखबार की वो कटिंग भी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें बताया गया है कि किस तरह एक दौर में उन्हें टीवी का अमिताभ बच्चन कहा जाता था.

शेखर सुमन शेखर सुमन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

टीवी सेलेब्रिटी शेखर सुमन ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है जो उनसे अब तक पूछ रहे थे कि उनके पास इतना आलीशान घर कैसे है. दरअसल शेखर सुमन ने बीते दिनों अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. ट्रोल्स ने शेखर सुमन से पूछा कि इतना पैसा आखिर आया कहां से? जिसका जवाब शेखर ने भी ट्वीट करके ही दिया है.

Advertisement

शेखर ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- मेहनत से, ईमानदारी से, लगन से. शेखर ने अखबार की वो कटिंग भी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें बताया गया है कि किस तरह एक दौर में उन्हें टीवी का अमिताभ बच्चन कहा जाता था. शेखर ने मुंबई स्थित अपने घर की तमाम तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें उनके आलीशान घर का इंटीरियर दिखाया गया था. शेखर ने लिखा- मेरे घर में प्यार है और मेरा प्यार घर पर है.

शेखर ने एक अन्य तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि हारने से मत डरो. आगे बढ़ो और खेल खेलो. मैदान तो खुला हुआ है. उन्होंने अपने घर में रखे एक आलीशान चेसबोर्ड की भी तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सैनिक बनकर दूसरों को तुम्हें इस्तेमाल मत करने दो. राजा बनो. बता दें कि शेखर सुमन एक वक्त पर टीवी की दुनिया के बादशाह थे उन्होंने कपिल शर्मा की तरह एक शो किया है जो उनके नाम से चलता था.

Advertisement

एक लाख रुपये फीस चार्ज करते थे

इसके अलावा वह तमाम कॉमेडी शोज से लेकर तमाम फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. देख भाई देख और एक राजा एक रानी जैसी तमाम फिल्में हैं जिनमें शेखर ने काम किया है. इस सब के अलावा शेखर सुमन पहले ऐसे टीवी कलाकार थे जो एक एपिसोड के लिए एक लाख रुपये फीस चार्ज किया करते थे. बता दें कि शेखर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ अपनी जिंदगी के लम्हे साझा करते रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement