Advertisement

Aryan Khan Drugs Case: 'मेरे बेटे के निधन पर Shah Rukh मिलने आए थे', शेखर सुमन ने सुपरस्टार का किया सपोर्ट

शेखर सुमन ने एक अन्य ट्वीट लिखा, 'शाहरुख और गौरी के लिए मेरा दिल रोता है. एक पेरेंट होने के तौर पर मैं समझ सकता हूं कि इस वक्त उनपर क्या गुजर रही होगी. माता-पिता के लिए ऐसा वक्त बिलकुल आसान नहीं होता है. '

शेखर सुमन, शाहरुख खान, आर्यन खान शेखर सुमन, शाहरुख खान, आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • शेखर ने किया SRK को सपोर्ट
  • बताया बेटे के निधन पर मिलने पहुंचे थे शाहरुख
  • जेल में हैं आर्यन खान

शाहरुख के बेटे आर्यन खान मुंबई के क्रूज में होने वाली ड्रग पार्टी के मामले में फंसे हुए हैं. आर्यन खान को किला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बीच बॉलीवुड के सेलेब्स, शाहरुख खान और उनके परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं. अब एक्टर शेखर सुमन भी शाहरुख खान और उनके परिवार के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं.

Advertisement

शाहरुख के सपोर्ट में आए शेखर सुमन

शेखर सुमन ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि जब उनके 11 साल के बेटे का देहांत हुआ, तो सिर्फ शाहरुख खान ही ऐसे एक्टर थे जो उनसे मिलने गए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जब मैंने अपने बड़े बेटे आयुष को 11 साल की उम्र में खोया था शाहरुख इकलौते एक्टर थे जो पर्सनली मुझसे फिल्म सिटी में शूट के दौरान मिलने आए थे. उन्होंने मुझे गले लगाया और मेरे बेटे के जाने पर दुख जताया था. मुझे यह समझकर बेहद दर्द होता है कि एक पिता के रूप में उनपर क्या गुजर रही होगी.'

Aryan Khan की जमानत का विरोध करेगी NCB, Shah Rukh Khan के ड्राइवर से मिली ये अहम जानकारी

शेखर सुमन ने एक अन्य ट्वीट लिखा, 'शाहरुख और गौरी के लिए मेरा दिल रोता है. एक पेरेंट होने के तौर पर मैं समझ सकता हूं कि इस वक्त उनपर क्या गुजर रही होगी. माता-पिता के लिए ऐसा वक्त बिलकुल आसान नहीं होता है. '

Advertisement

जेल में हैं आर्यन खान 

मुंबई क्रूज में हुई ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की जमानत खारिज होने के बाद वो जेल भेजे जा चुके हैं. आर्यन खान, मुंबई के आर्थर रोड जेल ने अन्य आरोपियों के साथ हैं. नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. उनके पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ था. आर्यन खान के वकील उन्हें जमानत दिलानी की कोशिश में लगे हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement